चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2592 हुई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Feb, 2020

चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2592 हुई
बीजिंग। चीन में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,592 हो गई, वहीं इससे संक्रमित लोगों की संख्या 77,150 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उन्हें 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्र और शिनजियांग प्रोडक्शन और कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन में रविवार को इस वायरस से संक्रमित 409 नए मामलों की रिपोर्ट मिली है, जबकि वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 150 रही।

संक्रमण से मरने के 149 मामले हुबेई प्रांत के हैं, जबकि एक मामला हैनान का है।

आयोग ने कहा कि रविवार को वायरस से संक्रमित होने के 620 नए संदिग्ध मामले की जानकारी दी गई।

रविवार तक करीब 24,734 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, वहीं गंभीर मामलों की संख्या 1,053 तक कम होकर 9,915 रह गई।

साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह तक चीन के बाहर पुष्टि की गई मामलों की संख्या जापान (838), दक्षिण कोरिया (763), सिंगापुर (89), हांगकांग (70), इटली (152), थाईलैंड (35), अमेरिका ( 35), ईरान (43), ताइवान (28), ऑस्ट्रेलिया (23), मलेशिया (22), जर्मनी (16), वियतनाम (16), फ्रांस (12), यूएई (11), मकाऊ (10), ब्रिटेन (नौ), कनाडा (नौ), भारत (तीन), फिलीपींस (तीन), रूस (दो), स्पेन (दो), इजरायल (एक), मिस्र (एक), लेबनान (एक), कंबोडिया (एक) , फिनलैंड (एक), बेल्जियम (एक), नेपाल (एक), श्रीलंका (एक) और स्वीडन (एक) है।

चीन से बाहर ईरान में आठ, दक्षिण कोरिया में सात, जापान में चार, हांगकांग में दो, इटली में दो, फ्रांस में एक, ताईवान में एक और फिलीपींस में एक व्यक्ति की मौत हुई है। (आईएएनएस)

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

 जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!


Mixed Bag

  • धनतेरस पर किन चीजों को खरीदना होता है शुभ, जानिए नियमधनतेरस पर किन चीजों को खरीदना होता है शुभ, जानिए नियम
    धनतेरस का दिन हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है, और इस दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है। यह त्योहार दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है ...
  • दिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाजदिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाज
    दिवाली पर रंगोली बनाना घर की खूबसूरती को बढ़ाता है। रंगोली एक पारंपरिक भारतीय कला है, जिसमें विभिन्न रंगों के पाउडर या फूलों का उपयोग करके सुंदर डिज़ाइन बनाए जाते हैं। दिवाली पर रंगोली बनाने से घर का आंगन या दरवाज़ा आकर्षक और सुंदर दिखता है। रंगोली बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।...
  • धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजहधनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजह
    धनतेरस पर धनिया खरीदना एक पारंपरिक और शुभ परंपरा है, जिसका उद्देश्य घर में धन-धान्य और वैभव की स्थिरता लाना है। धनिया को धन का बीज भी कहा जाता है, जो घर में समृद्धि और खुशहाली लाता है। धनतेरस पर धनिया खरीदकर घर में रखने और पूजा में इस्तेमाल करने से घर में धन की कमी नहीं होती है। झाड़ू को एक पवित्र और शुभ वस्तु माना जाता है, जो घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लाता है।...
  • डार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहराडार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहरा
    डार्क स्किन के लिए मेकअप करना थोड़ा सोच-समझकर करना होता है ताकि आपकी त्वचा पर मेकअप अच्छे से मैच करे और......

Ifairer