केंद्र ने कार्बेवैक्स टीके के एहतियाती तौर पर इस्तेमाल की मंजूरी दी
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 , 2022
    

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने बुधवार को बायोलॉजिकल ई के टीके कार्बेवैक्स 
को 18 साल से अधिक उम्र के वयस्कों के लिए कोविशील्ड या कोवैक्सिन की दो 
खुराक के साथ एहतियाती खुराक के रूप में उपयोग की मंजूरी दे दी। एक सूत्र 
ने यह जानकारी दी। स्रोत के अनुसार, कोवैक्सीन या कोविशील्ड टीकों की दूसरी
 खुराक के प्रशासन की तारीख से छह महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद 
कार्बेवैक्स वैक्सीन को एहतियाती खुराक के रूप में माना जाएगा।
इस बीच, भारत ने बुधवार को पिछले 24 घंटों में 16,047 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए।
इसी अवधि में 54 अतिरिक्त मौतें हुईं, जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या 5,26,826 हो गई।
--आईएएनएस
क्या सचमुच लगती है नजर !                                                                                        
7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...
    
लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत