CAC के पास अभी तक चयनकर्ताओं के इंटरव्यू की तारीख नहीं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Feb, 2020

CAC के पास अभी तक चयनकर्ताओं के इंटरव्यू की तारीख नहीं
नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि दो नए चयनकर्ताओं का चयन इस महीने के अंत तक कर दिया जाएगा लेकिन महीने का अंत एक दिन दूर है और शुक्रवार सुबह तक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को यह नहीं बताया गया है कि मुंबई स्थित बोर्ड के मुख्यालय पर चयनकर्ताओं के इंटरव्यू कब होंगे।

इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि मदन लाल, आर.पी. सिंह और सुलक्षण नाइक की सीएसी को अभी तक यह नहीं बताया गया है कि चयनकर्ताओं के इंटरव्यू कब लेने हैं।

सूत्र ने कहा, नहीं, अभी तक गुरुवार रात तक तीनों को यह नहीं बताया गया है कि चयनकर्ताओं के इंटरव्यू कब लिए जाएंगे। यह जल्दी होना चाहिए क्योंकि मार्च के पहले सप्ताह में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम का चयन होना है क्योंकि सीरीज का पहला वनडे 12 मार्च को खेला जाना है।

इससे पहले मदन लाल ने आईएएनएस से कहा था कि एक या दो मार्च तक दो नए चयनकर्ताओं का चुनाव हो जाएगा।

मुख्य चयनकर्ता एमएसके. प्रसाद (दक्षिण जोन) और गगन खोड़ा (कंद्रीय जोन) का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और इन दोनों के स्थान पर नए चयनकर्ताओं की भर्ती होनी है।  (आईएएनएस)

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव


Mixed Bag

Ifairer