महिला पहलवानों के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर छोटे बेटे करण शरण को दिया, रायबरेली से बीजेपी ने दिनेश प्रताप को दिया टिकट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 May, 2024

महिला पहलवानों के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर छोटे 
बेटे करण शरण को दिया, रायबरेली से बीजेपी ने दिनेश प्रताप को दिया टिकट
लखनऊ । बीजेपी ने महिला पहलवानों के आरोपों से घिरे बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह का यूपी के कैसरगंज से टिकट काटकर उनके छोटे बेटे करण भूषण को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीजेपी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप को प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से अभी किसी का भी टिकट घोषित नहीं किया है।



दरअसल कैसरगंज से सांसद रहे बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और दिल्ली में कई दिनों तक प्रदर्शन किया था। बृजभूषण ने पार्टी के आलाकमान के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जब आरोप साबित नहीं हुए तो मेरा टिकट क्यों काटा जा रहा है। इस पर पार्टी आलाकमान ने बृजभूषण को समझाइश की और बीच का रास्ता निकाला। बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे करण भूषण को टिकट दिया है। उनके बड़े बेटे वहां विधायक हैं। इसकी वजह है कि बीजेपी कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना मामले में पहले से ही घिरी हुई है। अब और विपक्ष को मौका नहीं देना चाहती है।



उधर, बीजेपी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को बीजेपी का प्रत्याशी बनाया है। दिनेश प्रताप सिंह ने 2019 में सोनिया गांधी को कड़ी टक्कर दे चुके हैं। सोनिया गांधी पिछली बार एक लाख 65 हजार वोटों से ही जीती थीं। दिनेश प्रताप पहले कांग्रेस में रहे हैं। कांग्रेस की ओर से अभी रायबरेली से किसी भी नाम का ऐलान नहीं किया है। पहले यहां सोनिया गांधी चुनाव लड़ रही थीं जो अब राज्यसभा में है।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


Mixed Bag

Ifairer