महिला पहलवानों के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर छोटे बेटे करण शरण को दिया, रायबरेली से बीजेपी ने दिनेश प्रताप को दिया टिकट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 May, 2024

महिला पहलवानों के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर छोटे 
बेटे करण शरण को दिया, रायबरेली से बीजेपी ने दिनेश प्रताप को दिया टिकट
लखनऊ । बीजेपी ने महिला पहलवानों के आरोपों से घिरे बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह का यूपी के कैसरगंज से टिकट काटकर उनके छोटे बेटे करण भूषण को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीजेपी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप को प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से अभी किसी का भी टिकट घोषित नहीं किया है।



दरअसल कैसरगंज से सांसद रहे बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और दिल्ली में कई दिनों तक प्रदर्शन किया था। बृजभूषण ने पार्टी के आलाकमान के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जब आरोप साबित नहीं हुए तो मेरा टिकट क्यों काटा जा रहा है। इस पर पार्टी आलाकमान ने बृजभूषण को समझाइश की और बीच का रास्ता निकाला। बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे करण भूषण को टिकट दिया है। उनके बड़े बेटे वहां विधायक हैं। इसकी वजह है कि बीजेपी कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना मामले में पहले से ही घिरी हुई है। अब और विपक्ष को मौका नहीं देना चाहती है।



उधर, बीजेपी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को बीजेपी का प्रत्याशी बनाया है। दिनेश प्रताप सिंह ने 2019 में सोनिया गांधी को कड़ी टक्कर दे चुके हैं। सोनिया गांधी पिछली बार एक लाख 65 हजार वोटों से ही जीती थीं। दिनेश प्रताप पहले कांग्रेस में रहे हैं। कांग्रेस की ओर से अभी रायबरेली से किसी भी नाम का ऐलान नहीं किया है। पहले यहां सोनिया गांधी चुनाव लड़ रही थीं जो अब राज्यसभा में है।ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


Mixed Bag

  • सर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहतसर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहत
    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं, जिनसे डाइट और दैनिक रूटीन में छोटे बदलाव करके इस दर्द से राहत मिल सकती है, आहार में सरल और पौष्टिक चीजें शामिल करें जो आसानी से पच सके। कुलथी (घोड़ा चना) जोड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। अदरक (शुंठी) सूजन कम करता है। फलों में अनार और सेब जैसे मीठे फल खाएं, जो शरीर को पोषण देते हैं।...
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...
  • Relationship Tips: रिश्ते को लंबा चलाने के लिए ध्यान रखें ये बाते, हमेशा रहेंगे एक दूसरे के करीबRelationship Tips: रिश्ते को लंबा चलाने के लिए ध्यान रखें ये बाते, हमेशा रहेंगे एक दूसरे के करीब
    रिलेशनशिप चलाने के लिए दोनों ही पार्टनर को यह समझने की जरूरत है कि दोनों पक्षों को प्रयास और समझौता करना पड़ता है। अगर......
  • Beauty Care:  आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापनBeauty Care: आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापन
    आयुर्वेद में नारियल तेल को भौहों के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना गया है। नारियल तेल को आयुर्वेद में केश वर्धक यानी बालों की वृद्धि बढ़ाने वाला बताया गया है। यह तेल ठंडा होता है, जो त्वचा के ज्वलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जब नारियल तेल आइब्रो पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा के अंदर समाकर बालों की जड़ों तक पहुंचता है। वहां यह सूखी और कमजोर जड़ों को नमी देता है, जिससे नई ग्रोथ के लिए सही माहौल बनता है।...

Ifairer