भाजपा के राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर निर्वाचित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 July, 2022

भाजपा के राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर निर्वाचित
मुंबई । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राहुल नार्वेकर रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए। 288 सदस्यीय सदन में नार्वेकर ने 164 वोट हासिल किए और अपने प्रतिद्वंद्वी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) समर्थित शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 वोटों से हराया।

मतगणना के तुरंत बाद, डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने नार्वेकर को नए अध्यक्ष के रूप में घोषित किया।

वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार और विभिन्न राजनीतिक दलों के अन्य वरिष्ठ नेता नार्वेकर को स्पीकर की कुर्सी तक ले गए।

शिंदे, फडणवीस और पवार ने नए अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि नार्वेकर विधायी परंपराओं को आगे बढ़ाते रहेंगे और सदन के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करेंगे।

बता दें कि 45 साल के राहुल नार्वेकर पेशे से वकील हैं। वह विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकांपा के वरिष्ठ नेता रामराजे निंबलकर के दामाद हैं।

राहुल नार्वेकर भाजपा से पहले शिवसेना और राकांपा के नेता रह चुके हैं। साल 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने मुंबई की कोलाबा विधानसभा सीट से नार्वेकर को टिकट दिया था। इस चुनाव में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की।

--आईएएनएस

क्या सचमुच लगती है नजर !

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


Mixed Bag

Ifairer