गाड़ी पर सांसद का फर्जी स्टीकर लगाने के मामले में अंजलि अरोड़ा के मंगेतर गिरफ्तार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Jan, 2026

गाड़ी पर सांसद का फर्जी स्टीकर लगाने के मामले में अंजलि अरोड़ा के मंगेतर गिरफ्तार
मेरठ। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कच्चा बादाम गाने से वायरल होने वाली अंजलि अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इन्फ्लुएंसर इस बार अपनी वजह से नहीं, बल्कि अपने मंगेतर की वजह से चर्चा में आ गई हैं। मेरठ पुलिस ने अंजलि के मंगेतर आकाश संसनवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके अलावा भी मेरठ के काशी टोल प्‍लाजा से पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर मेरठ पुलिस ने देर रात फर्जी स्टीकर और काले शीशे वाली कार के चालकों पर कड़ी कार्रवाई की है। 

पुलिस ने एसएसपी मेरठ विपिन टाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि टोल पर चैकिंग के दौरान कई ऐसे वाहन पकड़े गए, जिन पर विधायक और सांसदों के पास की फोटोकॉपी या फर्जी पास लगे थे। पुलिस ने इन सभी वाहनों को सीज किया है। गाड़ी के चालकों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वाहनों और वाहन मालिकों की जांच की जा रही है। हमारे पास अभी तक ऐसे सात प्रकरण आए हैं, जिनकी जांच हो रही है। 

उन्होंने आगे कहा, इसके साथ ही 50 अन्य मामले में दर्ज किए गए हैं, जिसमें काली शीशे वाले वाहन, फर्जी लाइसेंस और बिना डॉक्यूमेंट्स की गाड़ियां शामिल हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर ये चेकिंग अभियान शुरू किया गया है और आगे भी ये जारी रहेगी। जनपद के बाहर से आने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि अंजलि के मंगेतर आकाश संसनवाल की स्कॉर्पियो पर पूर्व सांसद का फर्जी स्टीकर लगा था और जांच के दौरान भी रोकने पर वे नहीं रुके थे। पुलिस ने आकाश के साथ 5 लोगों को हिरासत में लिया है और लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सभी वाहनों को भी जब्त कर लिया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंजलि के मंगेतर आकाश संसनवाल को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया का बड़ा नाम हैं और उन्हें 13 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। हाल ही में अंजलि ने मुंबई में करोड़ों का घर खरीदा था और अपने फॉलोवर्स को लग्जरी घर का होम टूर भी कराया था। ये पहला मौका नहीं है जब अंजलि किसी तरह के विवाद से घिरी हैं। एमएमएस वायरल विवाद के बाद भी वे मीडिया की सुर्खियों में रही थीं। -आईएएनएस

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत


Mixed Bag

Ifairer