अजय देवगन की स्पोर्ट्स फिल्म मैदान इस दिन होगी रिलीज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Oct, 2022

अजय देवगन की स्पोर्ट्स फिल्म मैदान इस दिन होगी रिलीज
मुंबई । बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की स्पोर्ट्स फिल्म मैदान अगले साल 17 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिये वह एक बार फिर प्रशंसकों के दिल पर राज करेंगे। अजय की मैदान अज्ञात नायक सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी है, जिसने भारत को गौरवान्वित किया। यह भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग पर आधारित है।

बधाई हो फेम अमित रवींद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित मैदान में प्रियामणि, गजराज राव और जाने-माने बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी हैं।

जी स्टूडियोज, बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणव जॉय सेनगुप्ता द्वारा निर्मित, पटकथा और संवाद क्रमश: साईविन क्वाड्रास और रितेश शाह द्वारा लिखे गए हैं।

फिलहाल, अजय अपनी फिल्म थैंक गॉड की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह और नोरा फतेही भी हैं। फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है।

--आईएएनएस

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके


Mixed Bag

Ifairer