आदिपुरुष: तेलंगाना सरकार ने बढ़ाई सिनेमा की दरें, आंध्रप्रदेश सरकार भी उठा सकती है यह कदम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Jun, 2023

आदिपुरुष:
तेलंगाना सरकार ने बढ़ाई सिनेमा की दरें, आंध्रप्रदेश सरकार भी उठा सकती है यह कदम
ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह फिल्म 17 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। बीते शनिवार से एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसका परिणाम बेहद सुखद नजर आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि एडवांस के बूते यह फिल्म पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है।


फिल्म को लेकर सबसे ज़्यादा उत्साह तेलुगु भाषी राज्यों में हैं। वहां ‘आदिपुरुष’ को रामायण की तरह बाद में और प्रभास की फिल्म की तरह पहले देखा जा रहा है। अब तेलंगाना सरकार ने भी फिल्म बनाने वालों के पक्ष में ऑर्डर जारी किया है। सरकार ने आदेशानुसार तेलंगाना में सिनेमाघर वाले ‘आदिपुरुष’ की टिकट की कीमत बढ़ा सकते हैं। सरकार ने कहा कि तय की गई कीमत पर 50 रुपए ऊपर से चार्ज किए जा सकते हैं।

तेलंगाना सरकार ने 13 जून को एक ऑर्डर जारी किया है। उसके अनुसार सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर वाले टिकट प्राइस पर 50 रुपए बढ़ा सकते हैं। ये ऑर्डर सिर्फ सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के लिए है। मल्टीप्लेक्स वालों पर ये नियम लागू नहीं होता और ऐसा नहीं है कि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर वाले हमेशा ही ‘आदिपुरुष’ की टिकट पर एक्स्ट्रा पैसा चार्ज करें. ये ऑर्डर फिल्म की रिलीज़ के शुरुआती तीन दिनों तक ही मान्य है। सिंगल स्क्रीन की कीमत के साथ-साथ सरकार ने मल्टीप्लेक्स के भी रेट तय किए हैं। इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना के मल्टीप्लेक्स वाले ‘आदिपुरुष’ की टिकट प्राइस 295 रुपए से शुरू करेंगे। 3D वर्ज़न के लिए ज़्यादा पैसा लिया जाएगा।

साउथ में स्टार्स की फिल्मों को लेकर फैन्स में अलग लेवल का उत्साह दिखता है। आमतौर पर अधिकांश जगह फिल्म का सबसे पहला शो सुबह 9 या 10 बजे शुरू होता है। लेकिन तमिल और तेलुगु सुपरस्टार्स की फिल्मों के पहले शो रात 2 बजे भी देखने को मिले हैं। फैन्स रात से ही सिनेमाघरों के बाहर कतार में देखे गए हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए तेलंगाना सरकार ने कहा है कि ‘आदिपुरुष’ का 16 जून को लगने वाला पहला शो सुबह 4 बजे से शुरू होगा। ‘आदिपुरुष’ बनाने वाले इस बात से पूरी तरह अवगत हैं कि तेलुगु भाषी राज्यों में प्रभास की कितनी गहरी पकड़ है। फिल्म का आखिरी ट्रेलर तिरुपति में ही लॉन्च किया गया था। मेकर्स का ये हो-हल्ला सिर्फ साउथ तक सीमित नहीं।
हिंदी बेल्ट में भी फिल्म को पूरे ज़ोर-शोर से प्रमोट किया जा रहा है। रणबीर कपूर, अनन्या बिड़ला जैसे कलाकारों के नाम फिल्म से जुड़े। बताया गया कि ये लोग ‘आदिपुरुष’ की 10-10 हज़ार टिकटें गरीब बच्चों में बांटने वाले हैं। मेकर्स की इस स्ट्रैटेजी पर सवाल भी उठे कि आखिर कितनी टिकट फ्री में बांट डालेंगे। हालांकि ट्रेड एनलिस्ट मनोबल विजयबालन को लगता है कि इसमें मेकर्स का कोई नुकसान नहीं होने वाला। उनके मुताबिक अगर टिकट की कीमत को 200 रुपए माना जाए और ऐसे में मेकर्स डेढ़ लाख टिकट फ्री में बांट भी देते हैं, तो उस लिहाज़ से तीन करोड़ रुपए का ही खर्चा आएगा। 500 करोड़ रुपए की फिल्म में इतना तो मैनेज कर ही लेंगे। फिल्म की मार्केटिंग से उसे फायदा तो मिल रहा है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी पॉज़िटिव आ रहे हैं। लेकिन असल खेल माउथ पब्लिसिटी का है। अगर दर्शकों को फिल्म पसन्द आई तो शनिवार से जोर पकड़ेगी और नहीं आई तो शुक्रवार रात वाले शो भी खाली जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्या सचमुच लगती है नजर !

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!


Mixed Bag

Ifairer