पाकिस्तान के 30 शहरों में स्मार्ट लॉकडाउन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 July, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने देश के 30 शहरों में, कोविड-19 के प्रसार
को रोकने में मदद के लिए एक स्मार्ट लॉकडाउन लगाया है। समाचार एजेंसी
सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने
वर्तमान कोविड-19 स्थिति और नीतियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की
अध्यक्षता की।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक,
बैठक में चर्चा हुई कि देश की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सख्त
लॉकडाउन को कैसे हटाया जाना चाहिए। साथ ही स्मार्ट लॉकडाउन लगाने की सरकार
की नीति कैसे मददगार साबित हो रही है।
बयान में कहा गया, गंभीर
कोविड-19 रोगियों के लिए अस्पतालों में पंद्रह-सौ बिस्तर उपलब्ध कराए गए
हैं और आने वाले दिनों में 1 हजार बिस्तर और उपलब्ध कराए जाएंगे।
मंत्रालय
द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 के
कारण 4,922 लोगों की जान गई है। यहां कुल 2,37,489 मामले आए हैं, जिनमें से
1,40,965 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। (आईएएनएस)
7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...
गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...
क्या सचमुच लगती है नजर !