1 of 1 parts

इन देसी नुस्खों के जरिये फिर पा सकते हैं मर्दाना ताकत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jan, 2022

इन देसी नुस्खों के जरिये फिर पा सकते हैं मर्दाना ताकत
किसी भी रिश्ते में शारीरिक सम्बन्धों का महत्वपूर्ण स्थान होता है जो रिश्ते में नजदीकियाँ लाता है। अंतरंग सम्बन्धों तकलीफ आने से रिश्ते में बिगाड़ होना शुरू हो जाता है। वर्तमान समय की तनाव भरी जिंदगी में कई लोगों को सेक्स से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अपनी इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए वे बाजार में उपलब्ध कई प्रकार की दवाईयों का सेवन करते हैं लेकिन उन्हें इन दवाईयों से कुछ फायदा नहीं होता है। यदि आप भी इस तरह की किसी समस्या से ग्रस्त हैं तो आपको उन चीजों का उपयोग करना चाहिए जिन्हें कभी राजा-महाराजा अपनाए करते थे। ये देसी नुस्खें हैं जिन्हें आप आराम से अपने घर पर ही तैयार कर सकते हैं।
आइए डालते हैं एक नजर उन्हीं आयुर्वेदिक नुस्खों पर जो आपकी इस समस्या को काफी हद तक दूर कर सकते हैं...

अश्वगंधा
उपयोग - कमजोरी, थकान, लो स्पर्म काउंट, इम्युनिटी के लिए
नुस्खा - सोने से पहले गुनगुने दूध के साथ एक चम्मच अश्वगंधा का पाउडर लें।

केसर
उपयोग - इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, इन्फर्टिलिटी, स्पर्म काउंट, कमजोरी, थकान के लिए
नुस्खा - गुनगुने दूध में चुटकी भर केसर डालकर रात को सोने से पहले पीएं।

आंवला
उपयोग - यूरिन प्रॉब्लम, थकान, कमजोरी, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, स्पर्म काउंट के लिए।
नुस्खा - एक चम्मच आंवला पाउडर समान मात्रा में मिश्री मिलाकर सोने से पहले लें। फिर गुनगुना दूध पी लें।

इमली के बीज
उपयोग - थकान, एनर्जी की कमी, स्पर्म काउंट, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के लिए।
नुस्खा - इमली के बीजों को भूनकर उसका पाउडर बना लें। दो चम्मच सुबह शाम मिश्री और गुनगुने दूध के साथ लें।

शिलाजीत
उपयोग - कमजोरी, एनर्जी की कमी, इम्युनिटी, बुढ़ापा, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन वगैरह के लिए
नुस्खा - चावल के दाने के बराबर शिलाजीत या इसकी चुटकी भर भस्म को एक चम्मच गाय के घी या शहद के साथ लें।

सफेद मूसली
उपयोग - इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, इन्फर्टिलिटी, स्पर्म की कमी, कमजोरी, इम्पोटेंसी, इम्युनिटी के लिए।
नुस्खा - एक चम्मच मूसली पाउडर मिश्री और दूध के साथ रोज सुबह-शाम लें।

शतावर
उपयोग - इन्फर्टिलिटी, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, थकान, कमजोरी, लो स्पर्म काउंट के लिए
नुस्खा - एक-एक चम्मच मिश्री और गाय के घी के साथ आधा चम्मच शतावर का पाउडर लें। ऊपर से दूध पी लें।

पुनर्नवा
उपयोग - थकान, एंटी एजिंग, कमजोरी, इरेक्टल, डिस्फंक्शन, इम्युनिटी के लिए।
नुस्खा - आधा चम्मच पुनर्नवा का पाउडर एक चम्मच शहद के साथ सुबह-शाम लें।

दी गई जानकारी आयुर्वेद के नुस्खों पर आधारित है। यदि आप इस प्रकार की किसी समस्या से ग्रसित हैं तो आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें।

#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव


You can get male power again through these home remedies, Ashwagandha, Saffron, Amla, Shilajit

Mixed Bag

  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • Fashion Tips: न्यू ईयर पार्टी में दिखेंगी सबसे स्टाइलिश, इन ड्रेस को करें ट्राईFashion Tips: न्यू ईयर पार्टी में दिखेंगी सबसे स्टाइलिश, इन ड्रेस को करें ट्राई
    न्यू ईयर पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए स्टाइलिश ड्रेस जरूरी है। यह आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है और आपको भीड़ से अलग बनाता है। स्टाइलिश......
  • बिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभबिना पूजा पाठ के ना करें गृह प्रवेश, जानिए शुभ है या अशुभ
    बिना पूजा पाठ गृह प्रवेश शुभ है या अशुभ, यह एक आम सवाल है। हिंदू धर्म में, गृह प्रवेश के समय पूजा पाठ करना एक महत्वपूर्ण परंपरा......
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...

News

उच्चतम स्तर से सोना फिसला, चांदी का दाम 2.35 लाख रुपए प्रति किलो के पार
उच्चतम स्तर से सोना फिसला, चांदी का दाम 2.35 लाख रुपए प्रति किलो के पार

Ifairer