1 of 1 parts

Women Fashion: वन शोल्डर ड्रेस के लिए कलर्स है बेस्ट, पार्टी में देंगे स्टाइलिश लुक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Apr, 2024

Women Fashion: वन शोल्डर ड्रेस के लिए कलर्स है बेस्ट, पार्टी में देंगे स्टाइलिश लुक
महिलाएं अपने पहनावे को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती वह हमेशा ही फैशनेबल दिखाना चाहती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको पार्टी में जाने के लिए वन शोल्डर ड्रेस के बेहतरीन कलेक्शंस दिखाने वाले हैं। इन सभी ड्रेसों में आपको कई ड्रेस वन शोल्डर तो कुछ ड्रेस ऑफ शोल्डर देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं महिलाएं अपने फैशन को बरकरार रखने के इस तरह के लिए कपड़े तो ले लेती हैं, लेकिन परेशानी तब होती है जब इस तरह के कपड़े पहनने के लिए ब्रा में कंफ्यूज हो जाती हैं। खास बात तो यह है कि इन सभी वन शोल्डर ड्रेस में नॉर्मल ब्रा स्ट्रिप्स ड्रेस के हिसाब से ऐड किया गया है। आप इन सभी ड्रेस को पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।
रेड कलर
रेड कलर लड़कियों का फेवरेट होता है ऐसे में अगर आप किसी पार्टी या दोस्तों के साथ आउटिंग के लिए वन शोल्डर ड्रेस ट्राई करना चाहती है तो यह कलर आपके लिए बेस्ट है। लड़कियों के बीच में रेड कलर का ड्रेस काफी देखा जाता है ऐसे में वन शोल्डर ड्रेस का यह कलर आपको स्टाइलिश लुक देगा।

येलो कलर

येलो कलर सबसे यूनिक है अगर आप वन शोल्डर ड्रेस ले रही है तो इस कलर में लेना बिल्कुल ना भूलें। येलो कलर का वन शोल्डर ड्रेस स्टाइलिश लुक देता है इतना ही नहीं हर कोई आपकी तारीफ भी करेगा। आप किस कलर के ड्रेस के साथ केवल इयररिंग्स ही पेयर करें।

बेबी पिंक
आज के फैशन ट्रेंड में वन शोल्डर ड्रेस काफी पॉपुलर हो रहा है लड़कियां ज्यादातर इसे पहनना पसंद कर रही है। कॉलेज में पार्टी हो या फिर दोस्तों के साथ आउटिंग लड़कियों को ज्यादातर वन शोल्डर ड्रेस पसंद आ रहे हैं। अगर आप ऑनलाइन इस तरह के ड्रेस की शॉपिंग करती है तो आपको कई तरह के ऑप्शंस मिल जाते हैं।


#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...


Women Fashion, one shoulder dress, stylish look in party, Colors are best for one shoulder dress, will give stylish look in party

Mixed Bag

  • इमरजेंसी फंड क्या होता है, आखिर हर किसी के लिए क्यों है जरूरीइमरजेंसी फंड क्या होता है, आखिर हर किसी के लिए क्यों है जरूरी
    इमरजेंसी फंड वह राशि होती है, जिसे खास तौर पर आपात परिस्थितियों के लिए अलग रखकर जमा किया जाता है। जैसे अचानक नौकरी चली जाना, मेडिकल इमरजेंसी, परिवार में कोई बड़ा खर्च, या बिज़नेस में घाटा। यह पैसा आपके रोजमर्रा के खर्च या निवेश के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ संकट के समय के लिए होता है।...
  • Health Tips : बिना धूप के सर्दियों में कैसे करें विटामिन डी की कमी पूरी…यहां जानिए असरदार तरीकेHealth Tips : बिना धूप के सर्दियों में कैसे करें विटामिन डी की कमी पूरी…यहां जानिए असरदार तरीके
    विटामिन डी की कमी शरीर को बेजान और कमजोर कर देती है, और शरीर में हड्डियां, मांसपेशियां, दांत और इम्यून सिस्टम भी प्रभावित होते हैं। सर्दियों में वात दोष की वृद्धि तेजी से होती है और विटामिन डी की कमी के साथ जोड़ों के दर्द के लिए भी जिम्मेदार होती है। ऐसे में विटामिन डी की पूर्ति शरीर में होना बहुत जरूरी है।...
  • Health Advice : अदा शर्मा ने कहा- फिजिकल के साथ मेंटल हेल्थ भी जरूरी, बताया क्या करने से तेज होगा दिमाग, मन होगा शांतHealth Advice : अदा शर्मा ने कहा- फिजिकल के साथ मेंटल हेल्थ भी जरूरी, बताया क्या करने से तेज होगा दिमाग, मन होगा शांत
    अदा शर्मा ने बताया, निश्चित रूप से हेल्थ एक बहुत महत्वपूर्ण चीज है। अगर हेल्थ अच्छी नहीं है तो आप काम ही नहीं कर पाएंगे। लेकिन यह समझना जरूरी है कि सिर्फ फिजिकल हेल्थ ही जरूरी नहीं है। फिजिकल हेल्थ अच्छी रखने के लिए आपकी मेंटल हेल्थ मजबूत होना भी बहुत आवश्यक है। हालांकि, आमतौर पर लोग केवल फिजिकल हेल्थ पर फोकस करते हैं। मुझे लगता है कि जितना आप फिजिकल हेल्थ पर ध्यान देते हैं, उतना ही आपको मेंटल हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए। दिमाग को वर्कआउट की जरूरत पड़ती है।...
  • रवि योग : सूर्य देव की आराधना कर पाएं सुख-समृद्धि, भद्रा में न करें ये कामरवि योग : सूर्य देव की आराधना कर पाएं सुख-समृद्धि, भद्रा में न करें ये काम
    दृक पंचांग के अनुसार, 8 जनवरी को षष्ठी तिथि सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी, उसके बाद सप्तमी शुरू होगी। अगर कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं, तो राहुकाल का समय जरूर ध्यान में रखें। इस दौरान कोई महत्वपूर्ण या शुभ काम नहीं करना चाहिए। राहुकाल दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से 3 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा पूरे दिन सिंह राशि में गोचर करेंगे। सूर्योदय सुबह 7 बजकर 15 मिनट और सूर्यास्त शाम 5 मिनट 41 मिनट पर होगा।...

News

महिला प्रीमियर लीग 2026 : मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच पहला मैच आज, ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे बड़े स्टार्स
महिला प्रीमियर लीग 2026 : मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच पहला मैच आज, ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे बड़े स्टार्स

Ifairer