1 of 3 parts

प्यार में पहल पुरुष ही क्यों करें?

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Dec, 2018

प्यार में पहल पुरुष ही क्यों करें?
प्यार में पहल पुरुष ही क्यों करें?
नई दिल्ली। बदलते दौर में प्यार करने की परिभाषाएं बदल रही हैं और प्यार के इजहार की वह परंपरा भी टूट रही है, जिसमें प्यार में इजहार करने का झंडा सिर्फ पुरुष थामे रखता है। महिलाओं में ऑनलाइन प्यार तलाशने का चलन बढ़ा है, मुखर हो रहीं महिलाएं आगे बढक़र पुरुषों से प्यार का इजहार करने से भी नहीं हिचकिचा रही हैं।

कुछ बरस पहले तक ऑनलाइन डेटिंग करने वालों को हिकारत भरी नजरों से देखा जाता था, लेकिन अब यह एक ट्रेंड बन गया है। एक अनुमान के मुताबिक, अब हर पांच में से एक रिलेशनशिप ऑनलाइन शुरू हो रहा है, यह वजह है कि ऑनलाइन डेटिंग एप्स की बाढ़ आ गई है। अमेरिका और यूरोप में स्टैब्लिश कई बड़ी डेटिंग कंपनियां भारत में कारोबार खड़ा कर रही हैं। इसी में से एक है, ‘बम्बल’ जिसमें हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने भी निवेश किया है।

‘बम्बल’ डेटिंग एप को महिला प्रधान एप कहा जा रहा है, जिसकी अपनी वजहें हैं। इसका जवाब देते हुए इसकी को-फाउंडर व्हाइटनी वोल्फ कहती हैं, ‘‘ऑनलाइन डेटिंग को लेकर खासतौर पर महिलाओं में हमेशा से थोड़ा-सा संशय रहता है। इसलिए भारत में महिला सशक्तीकरण के मोटो के साथ एप को लॉन्च किया गया है।’’

दुनियाभर में ‘बम्बल’ का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 4.5 करोड़ से अधिक है।

डेटिंग एप अब किस तरह महिला प्रधान हो रहे हैं? इसका जवाब देते हुए नारीवादी गीता यथार्थ कहती हैं, ‘‘बम्बल ने डेटिंग एप के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। इस डेटिंग एप में महिलाओं की सुरक्षा और कंफर्ट को ध्यान में रखकर कई बेहतरीन फीचर्स तैयार किए गए हैं। मसलन, इस एप पर महिलाएं ही सबसे पहले पहल कर सकती हैं। अगर किसी लडक़े को किसी लडक़ी की प्रोफाइल पसंद भी आ गई तो वह उसे मैसेज नहीं कर पाएगा। फोटो डाउनलोड नहीं कर पाएगा, किसी तरह की ऑनलाइन स्टॉकिंग तो भूल ही जाइए।’’

#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...


प्यार में पहल पुरुष ही क्यों करें? Next
people, initiate in love, love, romance, डेटिंग एप, प्यार

Mixed Bag

  • Best Hair Oil: क्या आपने कभी लगाया है मेहंदी का तेल! फायदे जानकर जरूर करेंगी इस्तेमालBest Hair Oil: क्या आपने कभी लगाया है मेहंदी का तेल! फायदे जानकर जरूर करेंगी इस्तेमाल
    लड़कियों की खूबसूरती उनके बालों से ही होती है लेकिन कई बार होता है कि हमें बालों की कई तरह की समस्याएं होती हैं जैसे बालों का बेजान हो......
  • Khasta Kachori Recipe: घर पर आसान विधि से बनाएं खस्ता कचोरी, जानिए कैसे मिलेगा जायकाKhasta Kachori Recipe: घर पर आसान विधि से बनाएं खस्ता कचोरी, जानिए कैसे मिलेगा जायका
    अगर आप भी खाने पीने की शौकीन है और अपने परिवार के लिए कोई नई डिश ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आज हम खस्ता......
  • Vastu Tips: अगर आपने भी घर में रखा है स्नेक प्लांट, तो जान लीजिए क्या कहता है वास्तु नियमVastu Tips: अगर आपने भी घर में रखा है स्नेक प्लांट, तो जान लीजिए क्या कहता है वास्तु नियम
    लोग अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के पेड़ पौधों से सजाते हैं, इससे वातावरण भी शुद्ध होता है। इन पेड़ पौधों में स्नेक प्लांट भी शामिल है यह दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आता है। इसके अलावा यह हवा को साफ करने का काम भी करता है वही आज हम स्नेक प्लांट को लेकर कुछ वास्तु नियम के बारे में जानेंगे। लोग अपने घर की बालकनी या फिर अपने घर के छोटे से गार्डन में तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाते हैं इन्हें लेकर वास्तु शास्त्र के कई नियम बताए गए हैं जिसमें ध्यान देना जरूरी है। ऐसे में यदि आप अपने घर में स्नेक प्लांट लगा रहे हैं तो वस्तु के नियम जान लीजिए।...
  • Beauty Tips: दो मुंहे बालों से बिगड़ रही है खूबसूरती, तो अपना लीजिए ये तरीकाBeauty Tips: दो मुंहे बालों से बिगड़ रही है खूबसूरती, तो अपना लीजिए ये तरीका
    खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं कई तरीके अपनाती हैं वह मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल तक करती है जिनका बुरा असर देखने को मिलता है। जब बात चेहरे की खूबसूरती या फिर बालों की हो तो केमिकल प्रोडक्ट जैसा रिस्क नहीं लेना चाहिए बल्कि घरेलू तरीके से केयर करनी चाहिए। आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी और खान-पान की वजह से लाइफस्टाइल खराब हो जाती है जिसका असर हमारी खूबसूरती पर भी पड़ता है। तनाव और बिजी रहने के कारण बालों का झड़ना दो मुंहे बालों जैसी समस्या होने लगती है इन सभी से छुटकारा पाने के लिए नीचे दिए गए तरीके अपनाएं।...

Ifairer