टोटका... गुलाब का फूल खुशबू के साथ धन भी पाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 May, 2017

धन की पूर्ति के लिए इंसान न जाने कितने प्रयास करता है और इसके लिये वो रात दिन मेहनत करने से भी पीछे नहीं हटा, बावजूद इसके धन की कमी होने से परेशानी का सामना करना पडता है। वैसे यह कहा गया है कि भाग्य में जो लिखा वो होकर रहेगा। कहने का मतलब है कि जितना धन है उतना ही पास आता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे ही उपाय या टोटके बताये गये हैं, जिन्हें आजमाने से धन का आगमन बना रहता है। अगर आप अचानक धन लाभ के आकांक्षी है तो गुलाब के फूल आपके लिए हितकारी होगा।
फूलों में गुलाब एक जाना पहचाना फूल है। गुलाब के रंग-बिरंगे फूल सिर्फ घर में सजे फूलदान पर ही अच्छे नहीं लगते, बल्कि इसके ज्योतिष उपाय भी बहुत कारगार है। यदि आप चाहते हैं कि आप के धन में दुगना मुनाफ हो आप आजमा कर देखें, गुलाब फूल के उपाय को...
#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी