1 of 1 parts

उत्तर पदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड में निकली भर्तियां, करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Apr, 2019

उत्तर पदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड में निकली भर्तियां, करें आवेदन
उत्तर पदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने टेक्निशियन (लाइन) के रिक्त पडे 4102 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा रहे है। इन पदां पर योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 01 अप्रैल 2019 से 30 अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकते है।
पद का नाम व पदों की संख्या।

पद का नाम : टेक्निशियन।
पदों की संख्या : 4102 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार को साइंस एवं मैथमेटिक्स विषय के साथ 10वीं पास या समकक्ष। उम्मीदवार के पास एनसीवीटी/एससीवीटी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उनके पास कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा :
उम्मीदवार की (1 जनवरी 2019 को) न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक है। आरक्षित वर्ग को नियामानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1xQXQPftCWmL6m9XtEtkcWfKdxhfKJtQF/view

#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


uppcl technician recruitment 2019,uttar pradesh power corporation limited technician vacancy,uppcl technician vacancy 2019,uttar pradesh power corporation limited vacancy notification 2019,govt jobs,

Mixed Bag

Ifairer