हरफनमौला, खुशमिजाज इरफान पठान की कुछ अनजानी बातें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Oct, 2017

हरफनमौला, खुशमिजाज,
तेज गेंदबाज और अनुभवी क्रिकेटर इरफान खान पठान एक इंडियान क्रिकेट खिलाडी
हैं जो बाएं हाथ से गेंदबाजी और बाएं ही हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। ये
मुख्य रूप से तो गेंदबाज है लेकिन ये हरफनमौला खिलाडियों की लिस्ट में
शुमार हैं। इरफान खान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 को बडौदा, गुजरात भारत में
पैदा हुए थे और वे पश्तून पठान वंश के थे, जो गुजरात में पठान समुदाय से
संबंधित थे। वह पअने बडे भाई यूसुफ के साथ एक गरीब परिवार में, बडोदरा में
एक मस्जिद में बडा हुआ। उनके पिता म्यूजीन के रूप में सेवा करते थे हालांकि
उनके माता-पिता ने उन्हें इस्लामिक विद्वान बनाने की कामना की, इरफान और
उनके भाई ने क्रिकेट में रूचि ली।
#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी