1 of 1 parts

Secondary Grade Teacher के लिए 5000 से अधिक पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Oct, 2017

Secondary Grade Teacher के लिए 5000 से अधिक पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन
नई दिल्ली। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) ने टीचर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। टीएसपीएससी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग में सैकेंडरी ग्रेड टीचर पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार निम्न जानकारी के आधार पर आवेदन कर सकते है।

पद का नाम : सैकेंडरी ग्रेड टीचर

पदों की संख्या : 5415 पद

पे स्केल : 21230 रुपये से 63010 रुपये प्रति महीना

योग्यता : 12वीं पास के साथ एजुकेशन में 2 या 4 साल का डिप्लोमा किया होना आवश्यक है।

उम्र : 18 और अधिकतम आयु 44 साल होनी चाहिए। एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस : आवेदन के लिए 200 रुपये ऑनलाइन फीस और 80 रुपये परीक्षा फीस देनी होगी। इसमें तेलंगाना के रहने वाले लोगों को फीस नहीं देनी होगी।

ऐसे करें अप्लाई : इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंबर 2017 तक इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...


tspsc teacher recruitment 2017,5415 vacancies announced,tspsc teacher recruitment,teacher recruitment 2017,tspsc jobs,tspsc 5415 secondary grade teacher recruitment,secondary grade teacher recruitment,career news in hindi

Mixed Bag

  • Malpua Recipe: घर पर बनाएं हलवाई जैसा मालपुआ, खाने के बाद मेहमान भी करेंगे तारीफMalpua Recipe: घर पर बनाएं हलवाई जैसा मालपुआ, खाने के बाद मेहमान भी करेंगे तारीफ
    आज के समय में ज्यादातर लोग खाने-पीने के शौकीन है जिन्हें चटपटा मीठा हर तरह का खाना पसंद है। आज हम आपको भी शादी करेंगे एक स्वीट डिश के बारे में बताएंगे जो लोगों को बेहद पसंद आती है केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस डिश को बहुत पसंद किया जाता है। खाना खाने के बाद व्यक्ति मीठा जरूर खाता है और मालपुआ खाने के बाद आप मेहमानों को परोस सकती हैं। मालपुआ एक राजस्थानी डिश है लेकिन आज भी इसका चलन पूरे भारत में है घर आए मेहमान भी इसे चटकारे लेकर कहते हैं इसके अलावा मालपुआ हर एक खुशी भरे त्यौहार में बनाया जाता है। इतना ही नहीं मालपुआ बनाने में थोड़ी मेहनत जरूर लगती है लेकिन हमारे बताए गए तरीके से आप आसानी से घर पर ही कम समय में बना सकते हैं।...
  • Relationship Tips: अपनी पहली डेट में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, पार्टनर के सामने इंप्रेशन होगा खराबRelationship Tips: अपनी पहली डेट में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, पार्टनर के सामने इंप्रेशन होगा खराब
    अगर आपको भी अपनी कॉलेज की क्रश से प्यार हो गया है और आप उनके साथ अपनी पहली डेट अरेंज कर रहे हैं, तो आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए।...
  • Rabdi Kheer Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं रबड़ी से बनी खीर, रिश्ते में हमेशा रहेगी मिठासRabdi Kheer Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं रबड़ी से बनी खीर, रिश्ते में हमेशा रहेगी मिठास
    त्योहार हर किसी के लिए बेहद खास होता है इस दिन मिठाइयां नमकीन मेहमानों को परोसा जाता......
  • Beauty Tips: पार्लर में ना करें फिजूल खर्ची, बेसन में मिलाकर लगाएं ये चीज मिलेगी ग्लोइंग त्वचाBeauty Tips: पार्लर में ना करें फिजूल खर्ची, बेसन में मिलाकर लगाएं ये चीज मिलेगी ग्लोइंग त्वचा
    हर महिला चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें इसके लिए मैन मार्केट से कई तरह के महंगे महंगे प्रोडक्ट अपनी खूबसूरती के लिए इस्तेमाल करती हैं लेकिन यह केमिकल युक्त होते हैं जो हमारे चेहरे पर नुकसान देते हैं। आप जितना हो सके घरेलू तरीके से अपनी त्वचा का ध्यान रखिए चेहरे के लिए बेसन काफी फायदेमंद होता है अगर आप साफ सुथरा बेदाग चेहरा पाना चाहती है तो इसके लिए आपको पार्लर जाकर फिजूल खर्च करने की जरूरत नहीं है। बेसन के इस्तेमाल से चेहरे पर दाग धब्बे टैनिंग जैसी चीज दूर रहती हैं इस तरह से आपका चेहरा ग्लो भी करता है और आप खूबसूरत नजर आती हैं।...

Ifairer