पाएं त्वचा में लंबे समय तक जवां निखार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Aug, 2017

पहले के मुकाबले अब चेहरे पर बढती उम्र के संकेत जल्दी नजर आने लगे हैं इसकी बढती वजहें हैं। असंतुलित डायट, स्ट्रेस, पॉल्युशन, लाइफस्टाइल, नींद की कमी आदि। यदि आप वक्त पर खाते हैं, रात में पूरी नींद लेते हैं। तनाव से दूर रहने की कोशिश करते हैं। सूर्य की हानिकारक किरणों और पॉल्युशन से त्वचा की सही हिफाजत करते हैं, तो आपकी त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रह सकती है।
#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!