1 of 1 parts

ये काम करने से आपको आपके कार्य में जरूर मिलेंगी उन्नति....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 May, 2018

ये काम करने से आपको आपके कार्य में जरूर मिलेंगी उन्नति....
आप अपने काम को लेकर बेहद जिम्मेदार हैं और हमेश मेहनत से काम करते हैं, फिर भी तरक्की मिलने में दिक्कत आ रही है तो आपको इन उपायों से लाभ हो सकता है। प्रफेशनल लाइफ में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और मानसिक शांति के लिए परेशान हैं तो ये उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं... 

1.सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने विरोधियों पर विजय पाएं। ताकि उनके द्वारा खड़ी की जा रही नित नई उलझनों से ध्यान हटाकर आप अपने काम पर फोकस कर सकें। इसके लिए जरूरी है कि आप नियमित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

2. घर के पूजा स्थान पर बजरंगबली की एक तस्वीर इस तरह रखें कि भगवान का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ देखते हुए हो। नियमित पूजा-पाठ करें और सच्चे हृदय स भगवान से सफलता की प्रार्थना करें। 

3. भगवान गणपति शुभ-लाभ और रिद्धि-सिद्धि का देवता हैं। बुद्धि के स्वामी है। प्रफेशनल लाइफ में आ रही अड़चने दूर करने के लिए गणपति का पूजन करें। विशेषकर हर बुधवार को। गणपति पूजा में भगवान को दूर्वा जरूर चढ़ाएं। हर रोज 5 दूर्वा गणपति को अर्पित करें। बुधवार को हरे रंग के वस्त्र पहनें। लाभ होगा। 

#पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...


professional life,Astha aur Bhakti,Astrology

Mixed Bag

  • Malpua Recipe: घर पर बनाएं हलवाई जैसा मालपुआ, खाने के बाद मेहमान भी करेंगे तारीफMalpua Recipe: घर पर बनाएं हलवाई जैसा मालपुआ, खाने के बाद मेहमान भी करेंगे तारीफ
    आज के समय में ज्यादातर लोग खाने-पीने के शौकीन है जिन्हें चटपटा मीठा हर तरह का खाना पसंद है। आज हम आपको भी शादी करेंगे एक स्वीट डिश के बारे में बताएंगे जो लोगों को बेहद पसंद आती है केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस डिश को बहुत पसंद किया जाता है। खाना खाने के बाद व्यक्ति मीठा जरूर खाता है और मालपुआ खाने के बाद आप मेहमानों को परोस सकती हैं। मालपुआ एक राजस्थानी डिश है लेकिन आज भी इसका चलन पूरे भारत में है घर आए मेहमान भी इसे चटकारे लेकर कहते हैं इसके अलावा मालपुआ हर एक खुशी भरे त्यौहार में बनाया जाता है। इतना ही नहीं मालपुआ बनाने में थोड़ी मेहनत जरूर लगती है लेकिन हमारे बताए गए तरीके से आप आसानी से घर पर ही कम समय में बना सकते हैं।...
  • Relationship Tips: अपनी पहली डेट में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, पार्टनर के सामने इंप्रेशन होगा खराबRelationship Tips: अपनी पहली डेट में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, पार्टनर के सामने इंप्रेशन होगा खराब
    अगर आपको भी अपनी कॉलेज की क्रश से प्यार हो गया है और आप उनके साथ अपनी पहली डेट अरेंज कर रहे हैं, तो आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए।...
  • Rabdi Kheer Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं रबड़ी से बनी खीर, रिश्ते में हमेशा रहेगी मिठासRabdi Kheer Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं रबड़ी से बनी खीर, रिश्ते में हमेशा रहेगी मिठास
    त्योहार हर किसी के लिए बेहद खास होता है इस दिन मिठाइयां नमकीन मेहमानों को परोसा जाता......
  • Beauty Tips: पार्लर में ना करें फिजूल खर्ची, बेसन में मिलाकर लगाएं ये चीज मिलेगी ग्लोइंग त्वचाBeauty Tips: पार्लर में ना करें फिजूल खर्ची, बेसन में मिलाकर लगाएं ये चीज मिलेगी ग्लोइंग त्वचा
    हर महिला चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें इसके लिए मैन मार्केट से कई तरह के महंगे महंगे प्रोडक्ट अपनी खूबसूरती के लिए इस्तेमाल करती हैं लेकिन यह केमिकल युक्त होते हैं जो हमारे चेहरे पर नुकसान देते हैं। आप जितना हो सके घरेलू तरीके से अपनी त्वचा का ध्यान रखिए चेहरे के लिए बेसन काफी फायदेमंद होता है अगर आप साफ सुथरा बेदाग चेहरा पाना चाहती है तो इसके लिए आपको पार्लर जाकर फिजूल खर्च करने की जरूरत नहीं है। बेसन के इस्तेमाल से चेहरे पर दाग धब्बे टैनिंग जैसी चीज दूर रहती हैं इस तरह से आपका चेहरा ग्लो भी करता है और आप खूबसूरत नजर आती हैं।...

Ifairer