1 of 2 parts

इन गलतियों के कारण आ जाती है रिश्तों में खटास

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Sep, 2022

इन गलतियों के कारण आ जाती है रिश्तों में खटास
इन गलतियों के कारण आ जाती है रिश्तों में खटास
वैवाहिक रिश्ते को मजबूती प्रदान करने के लिए सबसे जरूरी है कि पति-पत्नी में आपसी समझ का रिश्ता मजबूत हो। यदि ऐसा नहीं होता है तो वैवाहिक जिन्दगी में कलह की शुरूआत हो जाती है। आपसी समझ को मजबूत बनाने में सबसे बड़ी अहम् भूमिका आपकी आदतों में बदलाव की होती है। अक्सर हम देखते हैं कि पति-पत्नी शादी के बाद भी अपनी कुछ आदतों को छोड़ नहीं पाते हैं जिसके चलते दोनों में नाराजगी पैदा हो जाती है। प्यार और तकरार हर रिश्ते के दो पहलू होते हैं। जिस रिश्ते में प्यार होता है, वहाँ व्यक्ति अक्सर अपने साथी की आम गलतियों को नजरअंदाज कर देता है। परन्तु कुछ गलतियाँ या आदतें ऐसी होती हैं जिन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल हो जाता है। यही गलतियाँ रिश्ते में होते हुए भी आपको अकेला कर देती हैं और यदि यही क्रम लगातार जारी रहता है तो रिश्ते में खटास आ जाती है जिसका अन्त रिश्ते के टूटने के साथ होता है। आज हम अपने पाठकों को कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कमोबेश हर महिला/ पुरुष में दिखाई दे जाती हैं और यही आदतें रिश्ते के टूटने का कारण बनती हैं।

पुरानी बातों को दोहराना
हर इंसान अपनी जिन्दगी में कभी न कभी कोई न कोई गलती अवश्य करता है। जाहिर है आपके साथी से भी ऐसी कोई गलती हुई होगी और उस गलती के लिए उन्होंने आपसे माफी भी मांग ली होगी। बावजूद इसके आप मौका मिलने पर पुरानी गलती का जिक्र करना बिल्कुल नहीं भूलते हैं। हालांकि, पुरानी बातों को लेकर बार-बार अपने साथी को ताना देने से न सिर्फ आपके साथी को दुख पहुँचता है बल्कि इससे आपका रिश्ता भी कमजोर होने लगता है।

अपशब्दों का इस्तेमाल करना
दाम्पत्य जीवन में अक्सर लड़ाई-झगड़े के दौरान लोग गुस्से में अपने साथी को काफी भला-बुरा बोल देते हैं। अनबन के दौरान अपशब्दों का भूलकर भी उपयोग न करें। इससे आप अपने साथी का अपमान करने के साथ-साथ उनके दिल को ठेस पहुंचा सकते हैं। साथ ही आपके कड़वे वचन आपके रिश्ते की मजबूती को भी प्रभावित कर सकते हैं।

मैं कभी सिंगल नहीं रह सकता
इस तरह की बात बार-बार कहना दर्शाता है कि आप उन्हें कभी भी धोखा दे सकते हैं या कभी उनसे दूर रहना पड़े, तो चीट भी कर सकते हैं। कई लोग खुद को कूल दिखाने के चक्कर में रहते हैं और ऐसी बातें बोलकर अपनी इमेज को खराब कर लेते हैं। आपकी ऐसी बातें साथी को इस बात का अहसास करवाती हैं आपको उनसे कोई प्यार नहीं है बल्कि आप अपना सिर्फ समय व्यतीत कर रहे हैं। जो अपने आप ही आपके रिश्ते को कमजोर कर देता है।


#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


इन गलतियों के कारण आ जाती है रिश्तों में खटास Next
These mistakes cause sourness in relationships, relationships, mistakes

Mixed Bag

Ifairer