नए स्वाद का नया अंदाज एग रोल का-Egg Roll
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Aug, 2014
    
        
        एग रोल बहुत पौष्टिक होता है इसलिये बच्चों को यह जरूर बना कर खिलाएं। बच्चे तो वैसे खाने पीने में बहुत नखरा दिखाते हैं लेकिन जब आप उन्हें यह बना कर टिफिन में देगी तो खुद देख लीजियेगा कि वे कैसे अपना टिफिन खत्म कर के आते हैं। आइये देखते हैं एग रोल को बनाने की विधि 
		 
		 
		
सामग्री
अंडा
4 प्याज
2 लहसुन पेस्ट
1 चम्मच अदरक पेस्ट
1 चम्मच टमाटर
1 जीरा पाउडर
1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 चम्मच हरी मिच 
3 लौंग 
4 दालचीन 
2 इलायची
4 धनिया पत्ती तेल
2 चम्मच बटर या घी
1 चम्मच नमक 
स्वदअनुसार
आटा 2 कप
पानी आधा कप। 
बनाने की विधि 
इस एग रोल को बनाने के लिये सबसे पहले रोटियां तैयार कर लीजिये। रोटी बनाने के लिये आटे को गूथ कर बेल लीजिये, फिर फ्राइंग पैन में घी डालिये और उस पर इस रोटी को दोनो ओर सेक लीजिये और किनारे रख दीजिये। 
अब एक कटोरे में अंडा, नमक, हरी मिर्च, काली मिर्च मिलाइये और अच्छी प्रकार से फेटिये।
अब एक पैन में तेल गरम कीजिये और जब वह गरम हो जाए तब उसमें लौंग, दालचीनी, इलायची और जीरा मिला कर एक मिनट के लिये भूनिये। 
उसके बाद पैन में प्याज डाल कर उसे गोल्डन ब्राउन कीजिये, फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट डालिये और फिर पकाइये। 
अब पैन में कटे हुए टमाटर डालिये और जब तक उसका जूस पूरी तरह से सूख ना जाए तब तक पकाइये। 
अब पैन में फेंटा हुआ अंडा मिश्रण डालिये और उसे भूज लीजिये। इसे केवल 1-2 मिनट के लिये भूजिये वरना यह जल जाएगा। 
अब गैस बंद कीजिये और इस मिश्रण को पराठे के अंदर भरिये तथा रोल बना दीजिये।