दिल तो हरदम मचलता है जी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2014

कहते हैं इंसान के विचार समुद्र की लहरों की तरह होते हैं। वे हरदम मचलने को तैयार रहते हैं। वहीं उस की भवनाओं की कोई थाह नहीं होती और भावनाएं ही उसे अपनों से जोडे रखती हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं कि भावनात्मक रिश्ता सिर्फ अपनों से ही हो। वह किसी से भी हो सकता है।