2015 में इन TV सेलिब्स ने पाया अपना प्यार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jan, 2016

बनने और बिखरने का नाम ही है जिंदगी। जैसे पुराना साल खत्म होता है और नया साल शुरू। प्रकृति का यही नियम हम सब पर लागू होता है। तो भाल हमारे ग्लैमर जगत के सितारे इससे कैसे वंचित रह सकते हैं। उनकी निजी जीवन में भी, कहीं कोई नया रिश्ता बना तो कहीं टूटा। साल 2015 में टेलीविजन जगत में भी कुछ ऎसी ही हुआ। तो आइये जानते हैं कुछ ऎसी ही सितारों के बारे में जो साल 2015 में किस ने दिया अपने लॉन्ग टाइम रिश्ते को नाम और किसने खोया अपना प्यार।