1 of 1 parts

बाटा मेंस कलेक्शन के नए ब्रांड एंबेसडर होंगे सुशांत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Oct, 2018

बाटा मेंस कलेक्शन के नए ब्रांड एंबेसडर होंगे सुशांत
नई दिल्ली। यूरोपीय फुटवियर कंपनी बाटा ने फुटवियर की अपनी नई स्टाइलिश और कैजुअल रेंज को प्रचारित करने के लिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह बदलाव ब्रांड को युवाओं और नए जमाने के उपभोक्ताओं के बीच महत्वपूर्ण बनाने के बाटा के लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया गया है।
बिहार के इस अभिनेता ने सुपरहिट फिल्मों ‘एम. एस. धोनी’ और ‘काय पो छे’ में अभिनय किया है और नई पीढ़ी के प्रशंसकों के बीच उनकी पहचान है। राजपूत शुरू में बाटा के न्यू मेंस कैजुअल कलेक्शन को प्रमोट करेंगे।

बाटा इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप कटारिया ने कहा, ‘‘सुशांत एक ऐसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं जो अपने प्रदर्शन और स्टाइल की वजह से आज के युवाओं के पसंदीदा हैं। अपने खास व्यक्तित्व और सुंदरता की वजह से वह ब्रांड के लिए उपयुक्त एंबेसडर हैं। वह ब्रांड के लिए नवीनता पर जोर दे रहे हैं और हम बाटा को युवाओं के लिए अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए उनके साथ इस भागीदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।’’

सुशांत ने बाटा के साथ अपनी इस भागीदारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘बाटा हमेशा से मेरे पसंदीदा ब्रांडों में से एक रहा है । मैंने हाल में उनके नए ‘बी सरप्राइज्ड’ कैम्पेन में काम किया जो ताजा मेंस कैजुअल कलेक्शन को प्रदर्शित करता है। मेरा भरोसा कीजिए, यह आपको भी आश्चर्यचकित करेगा।’’
(आईएएनएस)

#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप


Sushant Singh Rajput , footwear brand

Mixed Bag

  • Moms & Baby Care : गर्भावस्था के दौरान एंटीबायोटिक के सेवन से शिशुओं में ग्रुप बी स्ट्रेप्टोकोकस रोग का खतरा - शोधMoms & Baby Care : गर्भावस्था के दौरान एंटीबायोटिक के सेवन से शिशुओं में ग्रुप बी स्ट्रेप्टोकोकस रोग का खतरा - शोध
    ग्रुप बी स्ट्रेप्टोकोकस रोग बैक्टीरिया की वजह से होता है। ये आमतौर पर आंत या जननांगों में रहता है लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता है, लेकिन अगर आप गर्भवती हैं, तो एंटीबायोटिक के इस्तेमाल से जीबीएस बैक्टीरिया के होने का खतरा बढ़ जाता है। ये नवजात शिशु को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे नवजात शिशु की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो सकती है और शिशु निमोनिया या बुखार से पीड़ित हो सकता है।...
  • रवि योग : सूर्य देव की आराधना कर पाएं सुख-समृद्धि, भद्रा में न करें ये कामरवि योग : सूर्य देव की आराधना कर पाएं सुख-समृद्धि, भद्रा में न करें ये काम
    दृक पंचांग के अनुसार, 8 जनवरी को षष्ठी तिथि सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी, उसके बाद सप्तमी शुरू होगी। अगर कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं, तो राहुकाल का समय जरूर ध्यान में रखें। इस दौरान कोई महत्वपूर्ण या शुभ काम नहीं करना चाहिए। राहुकाल दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से 3 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा पूरे दिन सिंह राशि में गोचर करेंगे। सूर्योदय सुबह 7 बजकर 15 मिनट और सूर्यास्त शाम 5 मिनट 41 मिनट पर होगा।...
  • Health Advice : अदा शर्मा ने कहा- फिजिकल के साथ मेंटल हेल्थ भी जरूरी, बताया क्या करने से तेज होगा दिमाग, मन होगा शांतHealth Advice : अदा शर्मा ने कहा- फिजिकल के साथ मेंटल हेल्थ भी जरूरी, बताया क्या करने से तेज होगा दिमाग, मन होगा शांत
    अदा शर्मा ने बताया, निश्चित रूप से हेल्थ एक बहुत महत्वपूर्ण चीज है। अगर हेल्थ अच्छी नहीं है तो आप काम ही नहीं कर पाएंगे। लेकिन यह समझना जरूरी है कि सिर्फ फिजिकल हेल्थ ही जरूरी नहीं है। फिजिकल हेल्थ अच्छी रखने के लिए आपकी मेंटल हेल्थ मजबूत होना भी बहुत आवश्यक है। हालांकि, आमतौर पर लोग केवल फिजिकल हेल्थ पर फोकस करते हैं। मुझे लगता है कि जितना आप फिजिकल हेल्थ पर ध्यान देते हैं, उतना ही आपको मेंटल हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए। दिमाग को वर्कआउट की जरूरत पड़ती है।...
  • Beauty Care : केमिकल से भरे फेस वॉश से दोगुना फायदे देंगे ये प्राकृतिक नुस्खे, खिल उठेगा चेहराBeauty Care : केमिकल से भरे फेस वॉश से दोगुना फायदे देंगे ये प्राकृतिक नुस्खे, खिल उठेगा चेहरा
    सर्दियों में चेहरा रुखा और बेजान हो जाता है और लगातार मॉइश्चराइजर लगाने से भी खास असर नहीं होता है। ऐसे में चेहरे पर नमी बनाए रखने और गहराई से सफाई करने के लिए शहद, दूध और बेसन का मिश्रण चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर हल्के हाथों से रगड़कर निकालें। इससे चेहरे के रोम छिद्र भी गहराई से साफ होंगे और शहद की वजह से चेहरे को बराबर नमी भी मिलेगी।...

News

टीएमसी सांसदों की हिरासत पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा-यह लोकतंत्र है, भाजपा की निजी संपत्ति नहीं
टीएमसी सांसदों की हिरासत पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा-यह लोकतंत्र है, भाजपा की निजी संपत्ति नहीं

Ifairer