डिफरेंट लुक के लिए एक नजर इधर डाले....
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 May, 2018
    
        
        डेनिम का मतलब जींस ही माना 
जाता था, लेकिन अब इस फैब्रिक के साथ तमाम तरह के एक्सपेरिमेंट्स हो रहे 
हैं। बता दें कि डेनिम एक सदाबाहर फैब्रिक है और यह हर उम्र के बीच 
लोकप्रिय है। तभी तो इन दिनों फैशन में ही बल्कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी 
डेनिम स्टाइल बना हुआ है। फिलहाल इसमें आपके डार्क, फेडेड, टोर्न, एसिड वॉश
 वगैरह में तमाम तरह के विकल्प हैं। वैसे, आपको हर किसी के वॉर्डरोब में 
डेनिम जरूर मिलेगा और कुछ नहीं, तो ब्ल्यू जींस तो सभी के पास मिलेगी ही। 
कैजुअल फंकी लुक, डेनिम सबसे बेस्ट ऑप्शन है। 
#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय