Rack से Home को दें Stylish लुक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Feb, 2016

घर को शानदार रखने में रैक्स अहम भूमिका निभाता है। यही वजह है कि ये बडे शहरों में फ्लैट्स से लेकर ड्यूप्लेक्स और विला तक में नजर आती हैं। स्पेशल डिजाइन में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव आए हैं। अब यह सामान तो स्टोर करती ही है, साथ ही अपने खास लुक से घर के इंटीरियर में भी चार चांद लगा देती है।