भारतीय शेयर बाजार 2026: बजट से पहले लार्ज कैप शेयरों में निवेश का सुनहरा मौका

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Jan, 2026

भारतीय शेयर बाजार 2026: बजट से पहले लार्ज कैप शेयरों में निवेश का सुनहरा मौका
मुंबई। साल 2026 की शुरुआत के साथ भारतीय शेयर बाजार एक नए और सकारात्मक दौर में प्रवेश कर चुका है। बाजार विशेषज्ञों की मानें तो 2025 की अस्थिरता के बाद अब शेयरों का मूल्यांकन काफी आकर्षक हो गया है। कंपनियों की कमाई को लेकर यथार्थवादी उम्मीदों और देश की मजबूत आर्थिक नींव ने निवेशकों के भरोसे को एक बार फिर जगा दिया है। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत के मैक्रो फंडामेंटल्स बाजार को मजबूती दे रहे हैं। 

बजट 2026 और नीतिगत स्थिरताः 
आगामी केंद्रीय बजट से निवेशकों को काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि सरकार बुनियादी ढांचे, विनिर्माण और एमएसएमई सेक्टर पर अपना ध्यान जारी रखेगी। राजकोषीय अनुशासन, जीएसटी में संभावित राहत और टैक्स में कटौती जैसे कदम बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाएंगे। इसके साथ ही, लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को लेकर मिलने वाली स्पष्टता निवेशकों के लिए अल्पकालिक प्रोत्साहनों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण साबित होगी। 

लार्ज कैप शेयरों पर फोकसः 
बाजार के मौजूदा रुझानों को देखते हुए अब लार्ज कैप कंपनियां निवेश के लिए सबसे सुरक्षित और आकर्षक विकल्प के रूप में उभरी हैं। मिड कैप और स्मॉल कैप की तुलना में लार्ज कैप कंपनियों के शेयर बेहतर स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। इनकी मजबूत बैलेंस शीट, शानदार कैश फ्लो और बेहतर कॉरपोरेट गवर्नेंस पोर्टफोलियो को स्थिरता प्रदान करते हैं। जानकारों का कहना है कि अगले 6 से 8 महीनों में लार्ज कैप शेयरों में निवेश अपेक्षा से अधिक रिटर्न दे सकता है। 
खपत आधारित विकास का सालः 
2026 का साल मुख्य रूप से घरेलू खपत पर आधारित रहेगा। महंगाई दर में नियंत्रण और ब्याज दरों में संभावित कटौती से आम जनता की खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी और कर्ज लेना आसान होगा। इसका सीधा फायदा बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और एफएमसीजी जैसे सेक्टरों को मिलने की उम्मीद है। निवेश के नजरिए से अब केवल शेयरों की बढ़ती कीमतों के पीछे भागने के बजाय उन कंपनियों को चुनना जरूरी है जिनका मुनाफा और फंडामेंटल्स मजबूत हैं।

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Mixed Bag

Ifairer