आइकिया में हर किसी के लिए कुछ न कुछ, शॉपिंग होगी मजेदार 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Aug, 2018
   
        
        आइकिया के अधिकारियों का वादा है कि हर कोई यहां से अपने घर के लिए कुछ न 
कुछ खरीद कर ले जा सकता है। आइकिया इंडिया के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी 
पैट्रिक एंंटोनी ने आईएएनएस को बताया, ‘‘हम भारत में घर के प्रति अत्यधिक 
लगाव पाया है। दोस्त, परिवार, त्योहार और भोजन सबकुछ यहां घरों में ही होता
 है। जबकि चीन, ताइवान और कोरिया में ऐसा नहीं है। भारत के लोग घर में 
उत्सव मनाते हैं और हम उन्हें उनके रोजमर्रा के जीवन में सुधार का वादा 
करते हैं।’’		 
		 
		
आइकिया के 49 देशों में स्टोर हैं, जहां कंपनी वैश्विक 
उत्पादों के अलावा स्थानीय उत्पादों की भी प्रमुखता से बिक्री करती है। 
आइकिया के स्टोर में 1,000 से भी ज्यादा उत्पाद ‘मेड इन इंडिया’ हैं।
#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...