किचन में रोमांस के स्मार्ट 9 टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2017

यदि मूड रोमांटिक हो तो रोमांस के लिए खास जगह और समय की इंपोर्टेस नहीं होती और यदि कपल वर्किग हो तो यह बात बिलकुल ही माने नहीं रखती। जरूरी नहीं कि रोमांस के लिए रात की तनहाई व सुगंधित कैंडल्स की मध्यम रोशनी में, धीमी आवाज में बजता रोमांटिक म्यूजिक हो, तभी आप अपने हनी के साथ रोमांस का मजा ले सकते हैं।