1 of 1 parts

Relationship Tips: एक ऑफिस में काम कर रहे हैं कपल, तो रिलेशनशिप को ऐसे करें मैनेज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Jun, 2024

Relationship Tips: एक ऑफिस में काम कर रहे हैं कपल, तो रिलेशनशिप को ऐसे करें मैनेज
आजकल कपल ऐसे हैं जो एक ही ऑफिस में साथ में काम करते हैं लेकिन प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि दोनों के बीच में लड़ाई तक हो जाती है। इस वजह से ज्यादातर कपल परेशान रहते हैं और लड़ाइयों से बचने का उपाय ढूंढते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है आप भी एक ही ऑफिस में काम करते हैं तो आपको कुछ टिप्स फॉलो करना चाहिए ताकि ऑफिस में साथ में जॉब करने के साथ-साथ आप अपने रिलेशनशिप को भी मैनेज कर सके।
व्यवहार
ऑफिस के दौरान दोनों कपल एक दूसरे के साथ कलीग्स जैसा व्यवहार रखें। अगर ऑफिस में तनाव हो जाता है तो आप स्पीच में पति-पत्नी वाले रिलेशन को ब्रेक कर लीजिए और कलीग्स की तरह एक दूसरे से प्रॉब्लम शेयर करें।

काम में सहयोग
अगर दोनों पार्टनर एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं तो एक दूसरे के काम में सहयोग करना बहुत जरूरी है। आप अपनी कंपनी में अपने निजी संबंध को मत लाइए इससे गलतफहमियां आ जाती हैं।

बीच में न लाएं पर्सनल लाइफ
आप अपनी पर्सनल जिंदगी को कम के बीच में बिल्कुल ना लाइन क्योंकि आपके ऑफिस का काम अलग है और पर्सनल लाइफ अलग। कई बार ऐसा होता है कि ऑफिस में दोनों पार्टनर काम तो करते हैं लेकिन घर के झगड़ा भी ऑफिस में ही निपटाते हैं तो यह गलत बात है।


#क्या सचमुच लगती है नजर !


Relationship Tips, couple , If a couple is working in the same office, then manage the relationship like this

Mixed Bag

Ifairer