1 of 3 parts

सर्दियों में ठंडी जगहों पर जाना पसंद कर रहे लोग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Dec, 2018

सर्दियों में ठंडी जगहों पर जाना पसंद कर रहे लोग
सर्दियों में ठंडी जगहों पर जाना पसंद कर रहे लोग
नई दिल्ली। लीज्ड एवं फ्रेंचाइज्ड होटलों, होम एवं लिविंग स्पेस चेन ओयो ने बुधवार को कहा कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस साल ठंडी जगहों पर जाने वाले अकेले यात्रियों की बुकिंग्स में 133 फीसदी की वृद्धि हुई है।

ओयो ट्रैवल इंडेक्स 2018 से पता चला है कि इस सूची में शिमला जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक है, इसके बाद शिलोंग, मसूरी, ऊटी, डलहौजी के लिए भी बड़ी संख्या में यात्रियों ने बुकिंग की है, सर्दियों में इस सीजन कुल 104 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।  

इस सीजन सोलो ट्रैवल यानी अकेले घूमने वाले यात्रियों की संख्या कई कारणों से बढ़ी है, जैसे लोग अकेले ही नए स्थानों की रोमांचक यात्रा का लुत्फ उठाना चाहते हैं या व्यस्त दिनचर्या और काम से बाहर आकर कुछ देर अपने लिए कुछ समय बिताना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर एक बटन क्लिक करके वे बड़ी आसानी से किसी भी दूर-दराज के इलाके में अपने लिए होटल बुक कर सकते हैं।

#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


सर्दियों में ठंडी जगहों पर जाना पसंद कर रहे लोग Next
People, cold spots, winter

Mixed Bag

Ifairer