झटपट पाएं सुंदर और मजबूत बाल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2017

गर्मी का मौसम में कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। ऐसे में शरीर को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, फिर चाहे बात त्वचा की हो या बालों की। गर्मी के पसीना, अगर आपके भी गंदगी, धूल, चिपचिपापन आदि से बाल और भी खराब होने लगते हैं।
आपकी खूबसूरती में बालों की अहम भूमिका है। पॉल्यूशन की वजह से बालों का रूखा होना आम सी बात है। उस पर बदलती लाइफ स्टाइल और खानपान से भी बालों पर बुरा असर होने लगा है। ऐसे जरूरी है बालों की सही देखभाल और सही पोषण, जो मिलता है ऑलिव ऑयल से।
#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !