1 of 1 parts

इंडिगो डाई से सफेद बालों को करें नेचुरली काला...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Jun, 2018

इंडिगो डाई से सफेद बालों को करें नेचुरली काला...
सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं। हेयर कलर, डाई, काली डाई आदि इनका इस्तेमाल करने से बाल काले तो हो जाते हैं लेकिन जब कुछ दिनों बाद हेयर बाल दोबारा सफेद होने शुरु हो जाते हैं। कई बार तो बालों को काला करने वाले तरह-तरह के कैमिकल युक्त कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल बालों को और भी ज्यादा सफेद कर देता है। ऐसे में इंडिगो डाई से बालों को नेचुरली काला किया जा सकता है। इससे बाल बाकी के हेयर कलर से ज्यादा बेहतर है।  

बालों पर इसे अप्लाई करने का तरीका सही हो तो रिजल्ट भी अच्छा आता है। इंडिगो कलर को आप हीना पाऊडर में मिक्स करके लगाएंगे तो बालों का रंग डार्क ब्राऊन होगा। यह बालों को मजबूती शाईन और बढ़िया टेक्सचर देते हैं।   



इससे सही तरीके से लगाना बहुत जरूरी है। इसके लिए 120 ग्राम मेंहदी में 60 ग्राम इंडिगो पाउडर डालें और चाय पत्ती के पानी से घोल कर इसे रात भर भिगो कर रखें। इस बात का खास ख्याल रखें कि इस नेचुरल कलर का घोल बनाने के लिए लोहे के बर्तन का ही इस्तेमाल करें। सुबह इस घोल में 4-5 बूंद नीलगीरी के तेल की डाल कर मिक्स कर लें और फिर इसे 15-20 मिनट ढक कर रखें। इसके बाद इसे बालों पर अप्लाई करें और 2 घंटे के लिए इसी तरह लगा रहने दें। इसके बाद बालों को पानी से धो लें और शैंपू का अगले दिन इस्तेमाल करें। इससे बाल नेचुरल काले हो जाएंगे, फिर एक महीने तक दोबारा कलर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि


naturally black, hair with, indigo color

Mixed Bag

  • रवि योग : सूर्य देव की आराधना कर पाएं सुख-समृद्धि, भद्रा में न करें ये कामरवि योग : सूर्य देव की आराधना कर पाएं सुख-समृद्धि, भद्रा में न करें ये काम
    दृक पंचांग के अनुसार, 8 जनवरी को षष्ठी तिथि सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी, उसके बाद सप्तमी शुरू होगी। अगर कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं, तो राहुकाल का समय जरूर ध्यान में रखें। इस दौरान कोई महत्वपूर्ण या शुभ काम नहीं करना चाहिए। राहुकाल दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से 3 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा पूरे दिन सिंह राशि में गोचर करेंगे। सूर्योदय सुबह 7 बजकर 15 मिनट और सूर्यास्त शाम 5 मिनट 41 मिनट पर होगा।...
  • Beauty Care : केमिकल से भरे फेस वॉश से दोगुना फायदे देंगे ये प्राकृतिक नुस्खे, खिल उठेगा चेहराBeauty Care : केमिकल से भरे फेस वॉश से दोगुना फायदे देंगे ये प्राकृतिक नुस्खे, खिल उठेगा चेहरा
    सर्दियों में चेहरा रुखा और बेजान हो जाता है और लगातार मॉइश्चराइजर लगाने से भी खास असर नहीं होता है। ऐसे में चेहरे पर नमी बनाए रखने और गहराई से सफाई करने के लिए शहद, दूध और बेसन का मिश्रण चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर हल्के हाथों से रगड़कर निकालें। इससे चेहरे के रोम छिद्र भी गहराई से साफ होंगे और शहद की वजह से चेहरे को बराबर नमी भी मिलेगी।...
  • साल के सबसे ठंडे 14 दिनों में कैसे रखें अपना ख्याल, जान लीजिए ये जरूरी उपायसाल के सबसे ठंडे 14 दिनों में कैसे रखें अपना ख्याल, जान लीजिए ये जरूरी उपाय
    हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, ये समय पौष के अंत और माघ की शुरुआत से मध्य तक होता है। इस समय सूर्य की शक्ति क्षीण हो जाती है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर ही असर पड़ता है। सेहत के दृष्टिकोण से भी ये 14 दिन बहुत आवश्यक होते हैं, क्योंकि पाचन शक्ति दोगुनी तेजी से काम करती है।...
  • इमरजेंसी फंड क्या होता है, आखिर हर किसी के लिए क्यों है जरूरीइमरजेंसी फंड क्या होता है, आखिर हर किसी के लिए क्यों है जरूरी
    इमरजेंसी फंड वह राशि होती है, जिसे खास तौर पर आपात परिस्थितियों के लिए अलग रखकर जमा किया जाता है। जैसे अचानक नौकरी चली जाना, मेडिकल इमरजेंसी, परिवार में कोई बड़ा खर्च, या बिज़नेस में घाटा। यह पैसा आपके रोजमर्रा के खर्च या निवेश के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ संकट के समय के लिए होता है।...

News

नारी सशक्तीकरण का सशक्त केंद्र बनकर उभरा सोमनाथ मंदिर, 363 महिलाओं को सालाना 9 करोड़ रुपए का रोजगार
नारी सशक्तीकरण का सशक्त केंद्र बनकर उभरा सोमनाथ मंदिर, 363 महिलाओं को सालाना 9 करोड़ रुपए का रोजगार

Ifairer