कुदरती उपाय:रूखी त्वचा को कहें बाय-बाय
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Nov, 2016

सर्दियों दस्तक देने को हैं।
ऐसे में रूखी त्वचा की देखभाल किया जाना जरूरी है, क्योंकि पपडियों में
उतरती रूखी त्वचा को मखमली बनाने के लिए कुछ तो करना ही होगा। दरअसल,
सर्दियों में रूखी त्वचा वालों के शरीर में प्राकृतिक तेल स्त्रावित होने
कम हो जाते हैं, जिससे वजह से त्वचा रूखी और खिंची-खिंची सी दिखायी देने
लगती है। इन दिनों त्वचा को मॉइश्चराइज किया जाना बेहद जारी हो जाता है।