1 of 1 parts

Monsoon Skin Care: मानसून की उमस से चेहरा पड़ गया है डल, तुलसी से बनाएं फेस पैक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 July, 2024

Monsoon Skin Care: मानसून की उमस से चेहरा पड़ गया है डल, तुलसी से बनाएं फेस पैक
मौसम में बदलाव आ चुका है अब गर्मी के बाद मॉनसून सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में सेहत के साथ-साथ त्वचा का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। उमस भरी गर्मी में राहत तो मिलेगी, लेकिन मानसून की वजह से पसीना ज्यादा आएगा। ऐसे में आपको त्वचा का खास ख्याल रखना है।
तुलसी का पौधा है फायदेमंद
आज हम आपके चेहरे पर होने वाले पिंपल्स और त्वचा संबंधी परेशानियों का एकमात्र उपाय बताएंगे। आप मानसून में स्किन केयर रूटीन बदलने के साथ ही तुलसी के पौधों का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए। तुलसी का पौधा हमारी स्किन केयर के लिए बेहद फायदेमंद है यह चेहरे से पिंपल्स और पिगमेंटेशन को दूर कर देता है। तुलसी का पौधा किस तरह से इस्तेमाल करना है और इसका फेस पैक तैयार करना है इसके बारे में जान दीजिए।

नीम तुलसी का फेस पैक

नीम और तुलसी का फेस पैक चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है यह चेहरे से दाग धब्बे दूर करने के साथ-साथ ऑयली स्किन को भी फायदा देता है। नीम और तुलसी का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले तुलसी और नीम के पत्ते को पीस लीजिये। इसके बाद लौंग के दो टुकड़े डालकर अच्छी तरह से मिला दीजिये। अब इस मिश्रण को 30 मिनट तक चेहरे पर रखें और पानी से वॉश कर ले।

तुलसी और हल्दी का फेस पैक
तुलसी और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले 10 से 15 तुलसी का पत्ता लेना है। इसे अच्छी तरह से पीस कर पेस्ट तैयार कर लेना है अब एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर गुलाब जल डाल दीजिए। इस तरह से आप इसे 15 मिनट तक अपने चेहरे और गर्दन पर लगा रहने दीजिए इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लीजिए।

तुलसी और बेसन का फेस पैक
तुलसी और बेसन का फेस पैक स्किन केयर के लिए बहुत फायदेमंद है इसके लिए आपको थोड़ा सा बेसन लेना है और इसका सॉफ्ट फेस पैक तैयार कर लेना है। बेसन में तुलसी के पत्तों को पीसकर अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर ले। अब तैयार हो गए पेस्ट को 20 मिनट तक अपने चेहरे पर रख लीजिए जब यह सुख जाए तो चेहरे को पानी से धो लीजिए।

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Monsoon Skin Care, monsoon, Skin Care, The face has become dull due to the humidity of monsoon, make a face pack with basil, tulsi face pack, Tulsi and Turmeric Face Pack, Neem Tulsi face pack

Mixed Bag

Ifairer