1 of 1 parts

लोअर सबऑर्डिनेट 2015 का इंटरव्यू शुरू, डाउनलोड करें कॉल लेटर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jan, 2018

लोअर सबऑर्डिनेट 2015 का इंटरव्यू शुरू, डाउनलोड करें कॉल लेटर
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 2015 में शुरू हुई लोअर सबार्डिनेट भर्ती परीक्षा का इंटरव्यू शुरू हो चुका है। अब लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थी अपना इंटरव्यू कॉल लेटर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं । आयोग ने इंटरव्यू के लिए तीन टीमें गठित की है और 23 फरवरी तक यहां इंटरव्यू चलेगा। इंटरव्यू खत्म होने के तत्काल बाद मार्च के पहले सप्ताह में इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

भर्ती के बारे में खास बातें

2015 में शुरू हुई यह भर्ती लंबे समय तक खींचती चली गई काफी दबाव और मांग के बाद पिछले 19 दिसंबर को लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था और अब इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की गई है ।कुल 2113 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल हुए हैं, जिनमें से अब 635 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें भी 616 पद सामान्य चयन के हैं, जबकि विशेष चयन के तहत 19 पद भरे जाने हैं।

किन पदों पर मिलेगी नियुक्ति

लोअर सबार्डिनेट 2015 भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को अच्छे पदों पर नियुक्ति मिलनी है। जिनमें

1 - सहकारी निरीक्षक सहायक विकास अधिकारी सहकारी समिति 196 पद

2 - विशेष चयन के तहत आबकारी निरीक्षक के 19 पद ।

3- उप कारापाल के 42 पद

4 - श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 59 पद

5 - कर अधिकारी पंचायती राज विभाग के 21 पद

6 - खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग में विपणन निरीक्षक के 103 पद

7 - अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के 137 पद

8 - पूर्ति निरीक्षक का एक पद ।

9 - उद्यान निरीक्षक का एक पद ।

10 - बाल विकास परियोजना अधिकारी के 9 पद।

11 - आमोद एवं पणकर निरीक्षक के 45 पद है।

इस तरह डाउनलोड करें काॅल लेटर

सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। यहां पर आपको बिल्कुल बीच में दूसरे कॉलम में पीसीएस लोअर एग्जाम का 2015 का लिंक दिखेगा। यहां आपको क्लिक हेयर टू डाउनलोड इंटरव्यू लेटर एंड फॉर्म्स फॉर कंबाइंड लोअर सबऑर्डिनेट सर्विस पीसीएस लोअर एग्जाम 2015 लिखा हुआ दिखेगा। इस लिंक से ही कंबाइंड लोअर सबऑर्डिनेट का इंटरव्यू लेटर डाउनलोड हो जायेगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल कर आएगा। यहां आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन नंबर भरें उसके बाद डेट ऑफ बर्थ फिर जेंडर सेट करें, अंतिम में सिक्योरिटी कोड डालने के बाद प्रोसीड पर क्लिक कर दें आपका इंटरव्यू काॅल लेटर डाउनलोड हो जाएगा।

#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे


lower subordinate 2015 interview,call letter download of lower subordinate,uttar pradesh public service commissions,lower sabardinet recruitment examination,news in hindi,latest news in hindi,news, al

Mixed Bag

  • Beauty Tips: यात्रा के दौरान बदसूरत लगती है स्किन, तो इन बातों का रखें ध्यानBeauty Tips: यात्रा के दौरान बदसूरत लगती है स्किन, तो इन बातों का रखें ध्यान
    घर से बाहर निकलने पर धूप, धूल और मिट्टी की वजह से हमारा चेहरा गंदा हो जाता है और हमारी खूबसूरती कहीं छिप जाती है। खासकर ऐसा तब होता है जब हम ट्रेवल कर रहे होते हैं दोस्तों के साथ घूमने फिर ना हर किसी को पसंद होता है ऐसे में जब हम ट्रैवल के लिए बाहर निकलते हैं तो चेहरे से जुड़ी कोई समस्याएं होती हैं। इतना ही नहीं मौसम का असर भी हमारी त्वचा पर नजर आने लगता है जिसकी वजह से एक्ने, डार्क स्पॉट्स और सनबर्न जैसी समस्या होती है। इसके अलावा ट्रैवलिंग के समय हमारी त्वचा को सफल करना पड़ता है ऐसे में आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।...
  • Khasta Kachori Recipe: घर पर आसान विधि से बनाएं खस्ता कचोरी, जानिए कैसे मिलेगा जायकाKhasta Kachori Recipe: घर पर आसान विधि से बनाएं खस्ता कचोरी, जानिए कैसे मिलेगा जायका
    अगर आप भी खाने पीने की शौकीन है और अपने परिवार के लिए कोई नई डिश ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आज हम खस्ता......
  • Mother Day Gift: मदर्स डे पर मम्मी को देना है गिफ्ट, तो मम्मी को दीजिए स्टाइलिश हैंडबैगMother Day Gift: मदर्स डे पर मम्मी को देना है गिफ्ट, तो मम्मी को दीजिए स्टाइलिश हैंडबैग
    घर की महिलाएं अपना पूरा समय परिवार की देखभाल में बिता देता है। ऐसे में हमें उनके लिए मदर्स डे का दिन खास बनाना चाहिए आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में बच्चे बड़े होने के बाद कॉलेज और करियर के बीच में समय नहीं निकाल पाते। ऐसे में घर में बैठी मां बोरियत महसूस करने लगती है अगर आप भी मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मम्मी के लिए खास तोहफा खरीदे तो उन्हें अच्छा महसूस होगा। अगर आपकी मम्मी फैशनेबल है तो उनके आउटफिट से मैच होता हुआ हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं।...
  • Beauty Tips: जानिए स्किन केयर का सही तरीका, सांवली त्वचा भी दिखेगी गोरीBeauty Tips: जानिए स्किन केयर का सही तरीका, सांवली त्वचा भी दिखेगी गोरी
    जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे इसका असर हमारे चेहरे पर दिखने लग जाता है इसके अलावा कई महिलाओं की त्वचा सांवली होती है। अगर आपकी त्वचा भी डार्क है तो आपको स्किन केयर का सही तरीका इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि आपकी त्वचा गोरी हो जाए। महिलाएं हमेशा ही खूबसूरत दिखना चाहती है इसके लिए वह क्या कुछ नहीं करती मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट तक का इस्तेमाल करती हैं जो चेहरे पर बुरा प्रभाव छोड़ते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्किन केयर के लिए सही तरीके और नेचुरल तरीके के बारे में बताएंगे।...

Ifairer