क्या देखा आपने: जाहृवी कपूर का कूल और स्टाइलिश अवतार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Mar, 2017

गर्मियों अपने
शबाब पर हैं और आपको अपने बहन या दोस्त की शादी में जाना है, ऐसे में अपने
कपडों का खास ध्यान देना पडता है। इसलिए गर्मी के मौसम में कपडे ऐसे होने
चाहिए जो देखने में स्टाइलिश भी और आरामदायक भी। तो ऐसे में आपकी मदद अपने
जामाने की ग्लैमर्स और हॉट एक्ट्रेसेस श्रीदेवी और अपनी बेटी जाह्वी कपूर
बहुत अच्छे से कर सकती हैं। आपको बता दें कि श्रीदेवी आये दिन अपनी दोनों
बेटियों के सााथ सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। बेटी जाहृवी कपूर अभी
बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है लेकिन उन्हें आये दिन बॉलीवुड फंक्शन, पार्टी,
और इवेंट में अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर देखाई देती हैं। अब
हाल ही में श्रीदेवी, जाहृवी कपूर और खुशी कपूर को गॉर्जियस अवतार में देख
गया है।
#10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी