सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप: उन्नति, तन्वी, रौनक और संस्कार की शानदार शुरुआत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Dec, 2025

सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप: उन्नति, तन्वी, रौनक और संस्कार की शानदार शुरुआत
विजयवाड़ा। 87वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बुधवार को उन्नति हुड्डा, मेडलिस्ट तन्वी शर्मा, आकर्षी कश्यप और रौनक चौहान ने शानदार जीत दर्ज की। उन्नति ने पहले राउंड में बाई हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने वाइल्डकार्ड एंट्री आकांक्षा मत्ते को 21-8, 21-18 से मात दी। वहीं, तन्वी शर्मा ने एशियन अंडर 15 गर्ल्स सिंगल्स गोल्ड मेडलिस्ट शायना मणमुथु को 21-10, 21-14 से शिकस्त देकर अपने अभियान की शुरुआत की। 

अगले राउंड में पहुंचने वालों में अनुभवी आकर्षी का नाम भी शामिल रहा, जिन्होंने एशियन अंडर 17 चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट लक्ष्या राजेश को 21-7, 21-9 से मात दी। उनके अलावा, अश्मिता चालिहा ने काव्या मारवानिया को 21-7, 21-11 से हराया। दूसरी ओर, 16वीं सीड पूर्वा बर्वे एकमात्र सीडेड खिलाड़ी थीं जिन्हें हार का सामना करना पड़ा। वह राउंड ऑफ 64 में एम मेघना रेड्डी से 21-19, 17-21, 18-21 से हार गईं। 

पुरुष सिंगल्स इवेंट में 11वीं सीड रौनक चौहान ने रणवीर सिंह को 21-9, 21-13 से मात दी, जबकि 12वीं सीड डीएस सानीथ ने अंकित मंडल को 21-7, 21-11 से मात देकर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की की। 16वीं सीड और गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 चैंपियन, संस्कार सारस्वत ने भी शिखर रल्लन पर 21-11, 21-13 की जीत के साथ शानदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की है। इससे पहले महीने में, उन्नति हुड्डा और किरण जॉर्ज ने रविवार को कटक के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 100 टूर्नामेंट, ओडिशा मास्टर्स 2025 में क्रमशः महिला और पुरुष सिंगल्स खिताब जीते थे। 

महिला सिंगल्स फाइनल में टॉप सीड हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हमवतन इशारानी बरुआ को आधे घंटे से कुछ ज्यादा समय में 21-17, 21-10 से मात दी। पुरुष सिंगल्स फाइनल में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें दूसरी सीड जॉर्ज ने इंडोनेशिया के मुहम्मद यूसुफ को तीन गेम के कड़े मुकाबले में हराया। -आईएएनएस

परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...


Mixed Bag

Ifairer