1 of 1 parts

शादी शुदा लाइफ में हंसी मजाक से भरें मिठास

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Oct, 2017

शादी शुदा लाइफ में हंसी मजाक से भरें मिठास
क्या आपने कभी नोटिस किया है कि आपके आस-पास लडकियां उन्हीं लडको पर फिदा होती हैं जो हमेशा हंसी मजाक करते रहते हैं। यह एक उदाहरण आपके अपनी शादी में आई हुई कई कडवाहटों को दूर कर सकता है। एक रिसर्च से पता चला है कि जो लोग शादी के बाद भी हंसी-मजाक करते रहते हैं, उनकी मैरिज लाइफ ज्यादा दिनों तक टिकी रहती है। अगर आपके घर में भी प्रोब्लम्स चल रहीं हैं तो आजमाइये नीचे दिए गए टिप्स।

ऎसे बचाएं अपनी मैरिज लाइफ इन दिनों ज्यादातर कपल्स अपने रिश्ते में उबाऊपन की शिकायत करते हैं। यह आपस में होने वाले नोंक-झोंक से बिल्कुल अलग है। मूल रूप से इसका मतलब है, रिश्ते में हंसी-खुशी या मौज-मस्ती का कम होना। अगर आपके साथ भी ऎसी परेशानी है तो खुद में बदलावा लाइये और पार्टनर के साथ हंसी-मजाक से इसे बदलिये।

यदि मैरिज में तना-तनी की स्थिति ज्यादा रहती है और हालात वाकई बेकाबू हो रहे हों, तो टेंशन को कम करने और हालात बदलतने के लिए आपसी हंसी-मजाक से बेहतर कोई तरीका नहीं है। आप साथ बैठ कर लडाई-झगडे की नादानी पर हंस सकते हैं। इससे अंतत: आप दोनों के बीच तनाव कम होगा।

कॉमेडी शो साथ बैठ कर देखें। इससे वाकई मदद मिलती है। आजकल के कॉमेडी की बात करें तो अधिकतर शो तमाशे भरे होते हैं। और हम खुद के मेंटल लेवल को इससे कहीं ज्यादा ऊपर मानते हैं। लेकिन यह जान लें कि मोटी-मोटी किताबों से शादी बचाने में मदद नहीं मिलने वाली। इसलिए किताबों को छोड कुछ फनी चीज साथ देखें। इससे आप कैसे करीब आते हैं, खुद हैरत में रह जाएंगे।

इन दिनों किसी रिश्तों में बढ रहे तनाव और तलाक की अहम वजह है कामकाजी कुंठा। काम काज की निराशा हम रिश्तों में घोल रहे हैं। दिन भर के थकाऊ कामकाज के बाद जब पति-पत्नी दोनों घर लौटते हैं तो चिडचिडापन का लेवल कुछ ज्यादा होता है। इस स्थिति में आप एक-दूसरे पर अपनी झल्लाहट उतारने के बजाय अपनी स्थितियों में खुशी ढूंढें और उसका आनंद लें। अपने-अपने बॉस का मजाक बनाना आपके लिए हंसने का सबसे बेहतर तरीका हो सकता है। किसका बॉस ज्यादा बुरा है, इस मुद्दे पर तो आप तब तक हंस सकते हैं, जब तक फिर से नोक-झोंक की नौबत न आ जाए। आप अचानक अपने आप को मजाकिया तो नहीं बना सकते। आपके पार्टनर को यह नाटक लग सकता है। इसलिए अपने व्यवहार में मिठास लाएं और किसी प्रैक्टिकल जोक से इसकी शुरूआत करें। लेकिन ध्यान रहे कि उसमें निर्दयता या क्रूरता का पुट न हो। जैसे कि आप आपने पार्टनर को किसी सब-वे में घंटों इंतजार करवाने के बाद अचनाक हाजिर हो जाएं और कहें कि यह तो सरप्राइज था। मजाक ऎसा नहीं होना चाहिए। मजाक ऎसा होना चाहिए जिसका एहसास सुखद हो और आपके पार्टनर को उसमें कुछ ऎसा दिखे, जो पहले नहीं दिखा था।क्या आपने कभी नोटिस किया है कि आपके आस-पास लडकियां उन्हीं लडको पर फिदा होती हैं जो हमेशा हंसी मजाक करते रहते हैं। यह एक उदाहरण आपके अपनी शादी में आई हुई कई कडवाहटों को दूर कर सकता है। एक रिसर्च से पता चला है कि जो लोग शादी के बाद भी हंसी-मजाक करते रहते हैं, उनकी मैरिज लाइफ ज्यादा दिनों तक टिकी रहती है। अगर आपके घर में भी प्रोब्लम्स चल रहीं हैं तो आजमाइये नीचे दिए गए टिप्स।

ऎसे बचाएं अपनी मैरिज लाइफ इन दिनों ज्यादातर कपल्स अपने रिश्ते में उबाऊपन की शिकायत करते हैं। यह आपस में होने वाले नोंक-झोंक से बिल्कुल अलग है। मूल रूप से इसका मतलब है, रिश्ते में हंसी-खुशी या मौज-मस्ती का कम होना। अगर आपके साथ भी ऎसी परेशानी है तो खुद में बदलावा लाइये और पार्टनर के साथ हंसी-मजाक से इसे बदलिये।

यदि मैरिज में तना-तनी की स्थिति ज्यादा रहती है और हालात वाकई बेकाबू हो रहे हों, तो टेंशन को कम करने और हालात बदलतने के लिए आपसी हंसी-मजाक से बेहतर कोई तरीका नहीं है। आप साथ बैठ कर लडाई-झगडे की नादानी पर हंस सकते हैं। इससे अंतत: आप दोनों के बीच तनाव कम होगा।

कॉमेडी शो साथ बैठ कर देखें। इससे वाकई मदद मिलती है। आजकल के कॉमेडी की बात करें तो अधिकतर शो तमाशे भरे होते हैं। और हम खुद के मेंटल लेवल को इससे कहीं ज्यादा ऊपर मानते हैं। लेकिन यह जान लें कि मोटी-मोटी किताबों से शादी बचाने में मदद नहीं मिलने वाली। इसलिए किताबों को छोड कुछ फनी चीज साथ देखें। इससे आप कैसे करीब आते हैं, खुद हैरत में रह जाएंगे।

इन दिनों किसी रिश्तों में बढ रहे तनाव और तलाक की अहम वजह है कामकाजी कुंठा। काम काज की निराशा हम रिश्तों में घोल रहे हैं। दिन भर के थकाऊ कामकाज के बाद जब पति-पत्नी दोनों घर लौटते हैं तो चिडचिडापन का लेवल कुछ ज्यादा होता है। इस स्थिति में आप एक-दूसरे पर अपनी झल्लाहट उतारने के बजाय अपनी स्थितियों में खुशी ढूंढें और उसका आनंद लें। अपने-अपने बॉस का मजाक बनाना आपके लिए हंसने का सबसे बेहतर तरीका हो सकता है। किसका बॉस ज्यादा बुरा है, इस मुद्दे पर तो आप तब तक हंस सकते हैं, जब तक फिर से नोक-झोंक की नौबत न आ जाए। आप अचानक अपने आप को मजाकिया तो नहीं बना सकते। आपके पार्टनर को यह नाटक लग सकता है। इसलिए अपने व्यवहार में मिठास लाएं और किसी प्रैक्टिकल जोक से इसकी शुरूआत करें। लेकिन ध्यान रहे कि उसमें निर्दयता या क्रूरता का पुट न हो। जैसे कि आप आपने पार्टनर को किसी सब-वे में घंटों इंतजार करवाने के बाद अचनाक हाजिर हो जाएं और कहें कि यह तो सरप्राइज था। मजाक ऎसा नहीं होना चाहिए। मजाक ऎसा होना चाहिए जिसका एहसास सुखद हो और आपके पार्टनर को उसमें कुछ ऎसा दिखे, जो पहले नहीं दिखा था।

#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


jokes, marride life fun

Mixed Bag

Ifairer