Birthday special में जानिय वहीदा रहमान की दिलचस्प बातों के बारे में
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Feb, 2017
   
        
        आज भले ही ग्लैमर, फैशन, एक्शन के चकाचौंथ के बीच अभिनय कहीं खो-सा रहा है, लेकिन एक वक्त था, जब अभिनेत्रियों अपनी अदाकारी, सादगी व नजाकत के बल पर लोगों के दिलों पर राज करती थीं। उन्हीं में से एक हैं वहीदा रहमान, जिन्होंने लंबे समय तक बांधे रखा, हैदराबाद में आईएएस अधिकारी पिता के घर जन्मीं वहीदी जी की ख्वाहिश डॉक्टर बनने की  थी, लेकिन टीनएज में भरतनाट्यम डांस शो में हिस्सा लेने और पुरस्कार जीतने अपने करियर की शुरूआत कर और सीआईडी में खलनायिका की भूमिका निभाकर उन्होंने सभी को चौंका दिया।		 
		 
		
वहीदा रहमान आज अपना 79वां जन्मदिन मना रही हैँ। उनका जन्म 3 फरवीर 1938 को
 विजयवाडा के एक तमिलनाडु के मुस्लिम परिवार में जन्म हुआ जिस वजह से वो 
बेहद खूबसूरत और बातचीत का लहजा भी बहुत ही हसीन था।
-> पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...