1 of 1 parts

होम गार्डन बनाने का है शौख तो जानिए ये गार्डनिंग टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Dec, 2022

होम गार्डन बनाने का है शौख तो जानिए ये गार्डनिंग टिप्स
हरियाली हम सभी को पसंद होती है पर हमें उसका आनंद लेने के लिए अक्सर घर से बाहर जाना पड़ता है. लेकिन आप चाहे तो घर पर भी अपनी पसंद के अनुसार गार्डन बना सकते है. हरे भरे पौधे आपको सुकून देने के साथ- साथ आपके घर की भी ख़ूबसूरती को भी बढ़ा देते हैं। आज हम जानेंगे कि कैसे आप अपने लिए घर पर गार्डन बना सकते है और साथ ही उसे मेंटेन करने के ट्रिक्स भी।

तय करें जगह - सबसे पहले आप अपने होम गार्डन के लिए एक अच्छी अपनी पसंद की जगह चुन लें. यह जगह आपकी बालकनी या टेरेस हो सकती है. साथ ही अगर आपके घर में ऐसी जगह ना हो तो आप लकड़ी या लोहे का शेल्फ भी बनवा सकते हैं ।

चुन लें अपनी पसंद के पौधे - गार्डन में सबसे जरुरी होते हैं पौधे, तो आप सबसे पहले यह तय कर लें कि आपको किस प्रकार की गार्डनिंग करनी है। आपको फूल लगाने हैं या ऐसे पौधे लगाना हो जो आपके किचन में काम आ सके जैसे धनिया, लहसुन, टमाटर या मिर्च।

मिट्टी - बागबानी के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है मिट्टी जिसपर आपको जरूर ध्यान देना चाहिए। आप मिट्टी को एक-दो दिन पहले धूप दिखा लें जिससे मिट्टी में मौजूद कीड़े-मकौड़े और फंगस आदि खत्म हो जाए। इसके बाद ही मिट्टी का इस्तेमाल करें।

कौन से गमलों का करें उपयोग - गार्डनिंग के लिए टेरोकोटा के गमले ज्यादा अच्छे माने जाते हैं। आपने कौन से गमले इस्तेमाल किए हैं इसका असर पौधों की ग्रोथ पर होता है। मिट्टी के गमले प्रयोग कर पाना सभी के लिए आसान नहीं है इसलिए आप प्लास्टिक या फाइबर के गमले भी प्रयोग कर सकते हैं । गमलों में 2-3 छेद जरूर होने चाहिए ।

खाद का करें प्रयोग - पौधे जल्दी ग्रो करें इसके लिए कंपोस्ट की खाद या गोबर की खाद हफ्ते में 1 बार एक से दो बड़ी चम्मच खाद पौधों में जरूर डालें। साथ ही बाजार में मिलने वाले फर्टीलाइजर का प्रयोग भी कर सकते हैं। साथ ही मात्रा में और नियमित पानी देना भी जरुरी है। इसलिए ठण्ड में 4 दिन में और गर्मियों में हर दिन या दूसरे दिन ही पानी जरुर डालें।

धूप का रखें ख्याल - इनडोर प्लांट्स को भी धूप की आवश्यकता होती है। इसलिए हफ्ते में 1-2 बार इन्हें कुछ घंटों के लिए धूप में रखें। पर गर्मियों की धूप बहुत तेज होती है। इससे बचाने के लिए पौधों पर नेट लगाकर छाया का इंतजाम करें।

#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


home garden, kitchen garden, gardening, gardening tips, tips in hindi,

Mixed Bag

  • Malpua Recipe: घर पर बनाएं हलवाई जैसा मालपुआ, खाने के बाद मेहमान भी करेंगे तारीफMalpua Recipe: घर पर बनाएं हलवाई जैसा मालपुआ, खाने के बाद मेहमान भी करेंगे तारीफ
    आज के समय में ज्यादातर लोग खाने-पीने के शौकीन है जिन्हें चटपटा मीठा हर तरह का खाना पसंद है। आज हम आपको भी शादी करेंगे एक स्वीट डिश के बारे में बताएंगे जो लोगों को बेहद पसंद आती है केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस डिश को बहुत पसंद किया जाता है। खाना खाने के बाद व्यक्ति मीठा जरूर खाता है और मालपुआ खाने के बाद आप मेहमानों को परोस सकती हैं। मालपुआ एक राजस्थानी डिश है लेकिन आज भी इसका चलन पूरे भारत में है घर आए मेहमान भी इसे चटकारे लेकर कहते हैं इसके अलावा मालपुआ हर एक खुशी भरे त्यौहार में बनाया जाता है। इतना ही नहीं मालपुआ बनाने में थोड़ी मेहनत जरूर लगती है लेकिन हमारे बताए गए तरीके से आप आसानी से घर पर ही कम समय में बना सकते हैं।...
  • Relationship Tips: अपनी पहली डेट में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, पार्टनर के सामने इंप्रेशन होगा खराबRelationship Tips: अपनी पहली डेट में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, पार्टनर के सामने इंप्रेशन होगा खराब
    अगर आपको भी अपनी कॉलेज की क्रश से प्यार हो गया है और आप उनके साथ अपनी पहली डेट अरेंज कर रहे हैं, तो आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए।...
  • Rabdi Kheer Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं रबड़ी से बनी खीर, रिश्ते में हमेशा रहेगी मिठासRabdi Kheer Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं रबड़ी से बनी खीर, रिश्ते में हमेशा रहेगी मिठास
    त्योहार हर किसी के लिए बेहद खास होता है इस दिन मिठाइयां नमकीन मेहमानों को परोसा जाता......
  • Beauty Tips: पार्लर में ना करें फिजूल खर्ची, बेसन में मिलाकर लगाएं ये चीज मिलेगी ग्लोइंग त्वचाBeauty Tips: पार्लर में ना करें फिजूल खर्ची, बेसन में मिलाकर लगाएं ये चीज मिलेगी ग्लोइंग त्वचा
    हर महिला चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें इसके लिए मैन मार्केट से कई तरह के महंगे महंगे प्रोडक्ट अपनी खूबसूरती के लिए इस्तेमाल करती हैं लेकिन यह केमिकल युक्त होते हैं जो हमारे चेहरे पर नुकसान देते हैं। आप जितना हो सके घरेलू तरीके से अपनी त्वचा का ध्यान रखिए चेहरे के लिए बेसन काफी फायदेमंद होता है अगर आप साफ सुथरा बेदाग चेहरा पाना चाहती है तो इसके लिए आपको पार्लर जाकर फिजूल खर्च करने की जरूरत नहीं है। बेसन के इस्तेमाल से चेहरे पर दाग धब्बे टैनिंग जैसी चीज दूर रहती हैं इस तरह से आपका चेहरा ग्लो भी करता है और आप खूबसूरत नजर आती हैं।...

Ifairer