1 of 1 parts

पूजा में भगवान के सामने चढ़ाते समय नारियल अंदर से खराब निकले तो...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Feb, 2019

पूजा में भगवान के सामने चढ़ाते समय नारियल अंदर से खराब निकले तो...
नारियल को हर शुभ काम करने के लिए शुभ मानते हैं। उससे सारे काम शुभ तरीके से हो जाते हैं। नारियल को मां लक्ष्मी का भी प्रतीक माना जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि हर पूजा में नारियल का होना बहुत जरूरी है इससे भगवान खुश होते है। ऐसा कई बार देखा गया है कि जो नारियल आप पूजा में भगवान के सामने चढाते हैं वह अंदर से खराब निकलता है। जिस वजह से हमें किसी डर या अमंगल कि आशंका होने लगती हैं। आज आपको बताते है कि अगर आपका नारियल खराब निकल जाए तो आपको क्या करना चाहिए। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि पूजा में चढाया हुआ नारियल यदि खराब निकल जाता हैं, तो समझिए भगवान ने आपका चढाया हुआ नारियल और पूजा को स्वीकार कर लिया हैं।
जिस उद्देश्य कि पूर्ति के लिए आपने पूजा कि वह पूजा स्वीकार कर ली गई हैं अब आपकी सारी मनोकामना अवश्य पूरी होगी। पर अगर नारियल सही निकल जाए तो इसका मतलब ये मत समझिएगा कि भगवान ने आपकी पूजा अस्वीकार कर ली, बल्कि नारियल को लोगो के बीच बांट देना चाहिए, ऐसा करना भी मंगल होता हैं।

#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं


what is the reason,behind the coconut breaking,ritual in hindu,puja nariyal,pooja ke nariyal ka kharab nikalna,astrology in hindi,पूजा में चढाया हुआ नारियल,नारियल

Mixed Bag

  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...
  • सर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहतसर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहत
    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं, जिनसे डाइट और दैनिक रूटीन में छोटे बदलाव करके इस दर्द से राहत मिल सकती है, आहार में सरल और पौष्टिक चीजें शामिल करें जो आसानी से पच सके। कुलथी (घोड़ा चना) जोड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। अदरक (शुंठी) सूजन कम करता है। फलों में अनार और सेब जैसे मीठे फल खाएं, जो शरीर को पोषण देते हैं।...
  • ठंड के मौसम में पैर के तलवे पड़ जाते हैं ठंडे, इस तरह जल्दी आएगी गर्माहटठंड के मौसम में पैर के तलवे पड़ जाते हैं ठंडे, इस तरह जल्दी आएगी गर्माहट
    सर्दियों के मौसम में पैर के तलवे हद से ज्यादा ठंडे हो जाते हैं, जिससे हमें बहुत परेशानी होती है। महिलाओं को भी यह समस्या ज्यादा......
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...

News

बॉलीवुडः नुसरत भरूचा ने बाबा महाकाल के दरबार में टेका मत्था, भस्म आरती में हुईं शामिल
बॉलीवुडः नुसरत भरूचा ने बाबा महाकाल के दरबार में टेका मत्था, भस्म आरती में हुईं शामिल

Ifairer