कैसे जीते पतिदेव का दिल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Feb, 2018

अकसर सुनने में आता है कि पति के दिल का रास्ता
उनके पेट से होकर गुजरता है और आप स्वादिष्ट खाना बनाकर उन्हें खुश करके
अपनी हर बात मनवा लेती थीं, लेकिन अब जमाना बदल चुका है, अब सिर्फ अच्छा
खाना खिलाने से काम नहीं चलेगा बल्कि पति के दिल पर राज करने के लिए अब
आपको बनना होगा उनकी...यह बात पढने में चाहे आपको अजीब लगे, पर शादी का
मतलब यह तो नहीं कि
रोमांटिक फीलिंग्स ही खत्म हो जाएं। हलकी छेडछाड, नोक-झोंक रिश्तों को
जीवंत बनाती है। कानों में धीरे से रोमांटिक बात कहकर वहां से खिसक लें,
कभी कभी उनके आफिस उनके लिए कोई सरप्राइज़ गिफ्ट जैसे ताजे लाल गुलाब और
साथ में एक रोमांटिक मैसेज भेज दें।
# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद