स्पा में ये जरूरी चीजे त्वचा में रखें चमक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Apr, 2015

अगर आप चाहतीа हैं कि आपकी त्वचा की ताजगी और चमक बनी रहे तो इसके लिए स्पा एक बेहतरीन तरीक है। आइए जाने इसके बारे में...
डीप टिश्यू, स्वीडिश, रेफ्लेक्सोलॉजी तकनीक, नेचुरल हब्र्स, फूल व फलो के मिश्रण से तैयार ब्यूटी ट्रीटमेंट व दूध, शहद, लेवेंडर, तुलसी आदि से बने स्क्रब का इस्तेमाल स्पा में में किया जाता है। इसके अलावा जिस भी प्रकार का स्पा ले रहें हैं। उसी के अनुसार चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।