1 of 6 parts

ऊन के गोले, सलाइयां और उधेडबुन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Nov, 2017

ऊन के गोले, सलाइयां और उधेडबुन
ऊन के गोले, सलाइयां और उधेडबुन
ऊन के गोले, सलाइयां और उधेडबुन क्या मशीन से बुने स्वेटरों को पहनकर वह उष्मा आत्मीयता की गरमाहट मिल सकती है, जो हाथ की सलाइयों से बने स्वेटर से मिलती है।
ठंड की सिहरन अब हवा में तैरने लगी है। सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है। कुछ साल पहले की बात होगी। यही वह मौसम हुआ करता था, जब घरेलू और कामकाजी महिलाएं भी बहुत व्यस्त हो जाती थीं। उनके कई कामों की फेहरिस्त में एक काम और बढ जाता था - घर के सदस्यों के लिए स्वेटर बुनना।
दोपहर में समय निकालकर पास-पडोस की तीन-चार महिलाएं गु्रप बनाकर ऊन की रंग-बिरंगी लच्छियां खरीदने बाजार निकलती। लच्छी का प्रत्येक रंग बोलता हुआ-सा लगता। बैंगनी, पिश्तई, ऊदा नीला, गहरा लाल आदि सभी रंग तो कुछ न कुछ कहते। स्वेटर की बुनाई के दौरान लगने वाले रंगों को एक-दूसरे से मैच करके देखा जाता। असली सहेली या सखी तथ परिचिता की कसौटी इस बात पर होती कि वह अपनी बुनाई की डिजाइन सिखाती या नही। ज्यों-ज्यों सर्दी बढती, धूप सेंकती हुई चाची, मामी, बुआ व भाभी एक-दूसरे के हाथ में लच्छियां थमाकर तेजी से ऊन क नरम से गोले बना डालती। सलाइयों पर फंदे चढ जाते और हाथ तेजी से सलाइयों पर कहीं ऊन को आगे तो कहींं फंदे के पीछे करके डिजाइन बनाते। पता नहीं वह हाथों का क्या जादू था कि कभी एक रंग तो कभी तीन-चार रंगों के सजे फूल, चौकोर टुकडियां, तिरछी लाइनें, सभी के सभी सलाइयों से बुनाई में से बाहर निकलते। वाकई यह करिश्मा याद आता है तो हैरत होती है।


ऊन के गोले, सलाइयां और उधेडबुन Next
How to knit a sweater, Knitted Sweaters, stylish woolen sweater, winter season clothes, warm cloth

Mixed Bag

  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...
  • Relationship Tips: रिश्ते को लंबा चलाने के लिए ध्यान रखें ये बाते, हमेशा रहेंगे एक दूसरे के करीबRelationship Tips: रिश्ते को लंबा चलाने के लिए ध्यान रखें ये बाते, हमेशा रहेंगे एक दूसरे के करीब
    रिलेशनशिप चलाने के लिए दोनों ही पार्टनर को यह समझने की जरूरत है कि दोनों पक्षों को प्रयास और समझौता करना पड़ता है। अगर......
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • Beauty Care:  आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापनBeauty Care: आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापन
    आयुर्वेद में नारियल तेल को भौहों के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना गया है। नारियल तेल को आयुर्वेद में केश वर्धक यानी बालों की वृद्धि बढ़ाने वाला बताया गया है। यह तेल ठंडा होता है, जो त्वचा के ज्वलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जब नारियल तेल आइब्रो पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा के अंदर समाकर बालों की जड़ों तक पहुंचता है। वहां यह सूखी और कमजोर जड़ों को नमी देता है, जिससे नई ग्रोथ के लिए सही माहौल बनता है।...

Ifairer