घरेलू उपचार से पाएं फूड पॉइजनिंग से निजात
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 July, 2017

बरसात दिन आते ही हर कोई छुट्टियां मानने के लिए घूमने-फिरने, घर से बाहर खाने-पीने में थकान और उल्टी जैसी समस्याएं हो ही जाती हैं और इन सब के अलावा भी कुछ ऐसी स्वास्थ्य समस्याएं है, जिनके इलाज में अगर थोडी से लापरवाही की गई तो नतीजा खतरनाक हो सकता है तो बारिश के दिनों में इन हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचने के उपाय जाने। ताकि आप अपनी का भरपूर मजा ले सकें। यह खाने में बैक्टीरिया की वजह से होती है। फूड पॉइजनिंग में बुखार, चक्कर आना, उल्टी-दस्त होना और शरीर में दर्द होना आम बात है।
#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें