हैप्पी बर्थ डे आमिर खान
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Mar, 2018

आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है, वे हिन्दी फिल्म अभिनेता होने साथ-साथ निर्देशक, निर्माता, स्क्रीनराइटर और टीवी प्रस्तोता भी हैं। आमिर खान ऐसे फेमस अभिनेताओं में एक हैं, जो कि अच्छी स्क्रिप्ट और परफेक्ट स्टोरी वाली फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी हर मूवी कुछ नया मेसेज हमारे समाज से के लिए होता है। इसलिए लोग मिस्टर परफेक्शिनिस्ट के भी नाम से पुकारते हैं। आमिर खान हमेशा सामाजिक कार्यो में आगे रहते हें हिन्दी फिल्मों में उनका बहुमूल्य योगदान अद्भुत और अतुनीय है। फिल्म जगत में अपने सफल करियर और मेहनत के बल पर उन्होंने खुद को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे फेमस कलाकार बनाया, आमिर को उनके कार्यो के लिए कई अवॉर्डस भी नवाजा जा चुका है।
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव