1 of 1 parts

Hair Care: बालों की ग्रोथ के लिए बेस्ट है कलौंजी के बीज, जरूर करें ट्राई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Sep, 2024

Hair Care: बालों की ग्रोथ के लिए बेस्ट है कलौंजी के बीज, जरूर करें ट्राई
बालों को काला घना और मजबूत बनाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती है। अगर आप भी बिना केमिकल प्रोडक्ट के बालों को हेल्दी बनाए रखना चाहती है तो एक ऐसा बीज है जो आपके बालों को सुरक्षा देगा। आयुर्वेद में बहुत सारी ऐसी चीज है जो आपके बालों को फायदा पहुंचती है लेकिन आज हम कलौंजी के बीज की बात कर रहे हैं। इस बीज से बालों की ग्रोथ काफी अच्छी होती है।
कैसे बनेगा कलौंजी का तेल
बालों के लिए तेल बहुत फायदेमंद होता है कलौंजी का तेल बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच कलौंजी, नारियल का तेल कैस्टर ऑयल और मेथी चाहिए होगा।

कलौंजी का तेल बनाने के लिए मेथी को पीसकर पाउडर बना लीजिए। इस पाउडर को एक बोतल में डालकर बोल में रख लीजिए और नारियल का तेल मिला दे।

अब इस तेल में कैस्टर ऑयल को अच्छी तरह से मिला दीजिए और बोतल को बंद करके धूप में रख दीजिए।

इतना करने के बाद दो से तीन हफ्ते तक आप तेज धूप में इस मिश्रण को रखें और हिलाते रहे।

दो से तीन हफ्ते तक इस तेल को अपने बालों में लगे आपको कई तरह के फायदे नजर आएंगे। ध्यान रखें कि तेल को लगाते समय बालों की जड़ों में लगाएं, ताकि ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से हो।

#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


Hair Care, Kalonji , Kalonji seeds, Kalonji seeds are best for hair growth, definitely try it, hair growth

Mixed Bag

Ifairer