सोनम कपूर के ब्रांड विजन अवॉड्स में खूबसूरत अंदाज
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Dec, 2016

अपने स्टाइल सेंस को खूबसूरती से कैरी करने में सोनम कपूर का कोई सानी नहीं है, फिर चाहे वो इंडियन फिल्म अवॉर्ड फंक्शन हो या इंटरनेशनल। ‘सांवरिया व दिल्ली 6’ में वे बेजोड और स्वाभाविक अदाकारा के रूप में में दिखीं।
बीत रात सोनम कपूर ब्रैंड विजन समिट में उपस्थित थीं। इस इवेंट में सोनम ने ऑफ शॉल्डर पिंक गाऊन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।