करें सैर शिमला की हसीन वादियों की...
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Apr, 2017
   
        
        इस बार गर्मियों के मौसम में बचने के लिए हिल स्टेशल सोच रहे हैं तो शिमला से बेहतरीन जगह भला और क्या हो सकता है। अगर आप भी हसीन वादियों में गर्मी की छुट्टियां बिताना चाहते हैं। अगर आप शिमला का रंग-रूप, हरी-भरी पहाडियां, निर्मल झरने, शांत झीलें ऊंचीं चोटियां आपको अपनी माह-पोश में ऐसे समा लेगा कि इनसे दूर होने का मन ही नहीं होगा। शिमला अपनी सुंदरता के लिए पुरे विश्व में प्रसिद्ध है लेकिन यहां की ठंडी रातें इसे हमेशा याद रहने वाली सैर बनाती है। इसीलिए तो शिमला को लॉन्ग मून नाइट्स यानी लंबी चांदनी रातों का मौसम कहा जाता है। तो चलिए, हम आपको ले चलते हैं खूबसूरत शिमला की हसीन वादियों में...		 
		 
		
#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार