बढती चर्बी से पाएं छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 July, 2018

यदि डायटिंग और जिम में पसीना बहाने के बावजूद वजन बताने वाली मशीन की सुई
पीछे नहीं खिसक रही है तो रात को बढिय़ा नींद लीजिए। एक अध्ययन में पाया गया
है कि रातभर मीठी नींद सोने से भी मोटापा कम होता है। एक नए शोध के
अनुसार, रात को अच्छी नींद नहीं आने पर वजन बढ़ाने वाले हार्मोन का स्तर
बढ़ जाता है।
इसके चलते नींद के मारे लोगों को मीठी और वसायुक्त
चीजें खाने की ललक बढ़ती है। नींद के मारे लोगों को थकान और एकाग्रता की
कमी से भी जूझना पड़ता है।
#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं